herzindagi
office table plants care tips

Caring For Desk Plants: रोज पानी देने के बाद भी मुरझा रहा है ऑफिस टेबल पर रखा पौधा, तो करें ये 3 उपाय

इनडोर प्लांट्स को ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत नहीं होती। लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो पौधा सूख सजाएगा।   
Editorial
Updated:- 2024-02-20, 13:43 IST

लोग ऑफिस टेबल को सजाने के लिए अलग-अलग तरह के 'इनडोर प्लांट' रखते हैं। इससे उन्हें ताजगी का अहसास होता है और हरी-भरी पत्तियां आंखों को ठंडक देती है। इस तरह के पौधों को ज्यादा ख्याल रखने की भी जरूरत नहीं होती।

थोड़ी देखभाल से ही ये पौधे हमेशा हरे-भरे रहते हैं। लेकिन कई बार यह पौधे सुखने लगते हैं। आपको लगता है कि पौधे को पानी की कमी हो रही है और आप इसमें भरपूर मात्रा में पानी भी डाल देते हैं। लेकिन इसके बाद भी आप पौधे को खराब होने से रोक नहीं पाते।

अगर आप इस समस्या से परेशान है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिसे करने के बाद आप आपका इंडोर प्लांट फिर से बिल्कुल पहले जैसा हरा-भरा कर पाएंगे। 

इन बातों का ध्यान रखें

office table plants dying

  • इंडोर प्लांट धूप में नहीं खिलते, इसलिए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 
  • अगर आपका टेबल ऐसी जगह है जहां से सीधी धूप आ रही है, तो आपको इसे बचाना चाहिए। 
  • क्योंकि इंडोर प्लांट में धूप सहने की छमता नहीं होती। इसलिए वह मुरझाने लगते हैं और खराब हो जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण से आप भी हैं परेशान, तो हवा को शुद्ध करने के लिए घर में रखें ये पौधे

 

 

पानी डालते हुए ध्यान रखें

how to revive dying indoor plants

अगर आप पौधे में पानी डाल रहे हैं इसकी मात्रा का ध्यान रखें। इंडोर प्लांट्स को अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती। इसलिए आप अगर इसमें अधिक पानी देंगे, तो इसकी जड़ें सड़ने लगेंगी। ध्यान रखें कि इस पौधों को धूप की जरूरत नहीं होती, इसलिए गमले में पानी डालने से यह जल्दी सूखता नहीं। आप गमले में पानी पूरा भर के न डालें। (पहली बार ऐसे उगाएं करी पत्ते का पौधा)

यह विडियो भी देखें

मिट्टी का ध्यान रखें

office table plants

  • ध्यान रखें कि मिट्टी गमले में ऊपर तक ना भरी हो। अगर ऐसा होगा, तो आप पौधे में पानी नहीं डाल पाएंगे।
  • मिट्टी अगर गमले में पूरी तरह से भरी होगी, तो आप पानी डालने से भी बचेंगे, क्योंकि आप जैसे ही पौधे में पानी डालेंगे, तो मिट्टी टेबल पर गिरने लगेगी और आपका ऑफिस का टेबल गंदा हो जाएगा। 
  • इस सफाई से बचने के लिए आप पौधे में पानी डालने से बंचेंगे। इसी वजह से पौधे सूख जाते हैं। 

इसे ज़रूर पढ़ें-  पौधों में चाहिए ज्यादा फल और फूल तो अपनाएं ये आसान गार्डनिंग हैक्स

पत्तों को साफ रखें

office table plants tips

  • भले ही गमला आपके ऑफिस के अंदर रखा हुआ है, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि पौधे पर धूल नहीं जमेगी। 
  • अगर पत्ते साफ नहीं रहेंगे, तो उनकी ग्रोथ रुक जाएगा। जिससे आप पौधों में पानी डालेंगे, तो जड़ें सड़ने लगेंगी। 
  • ऐसा इसलिए क्योंकि पौधे के पत्तों जमी धूल की वजह से ग्रोथ नहीं कर पा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें-  इन दो तरीकों से घर पर उगाएं मोगरे का पौधा

गमले के नीचे रखें ट्रे

अगर आप पौधे में पानी डालने से बचते हैं, क्योंकि पानी से आपका टेबल गीला होता है, तो परेशान न हो। मार्केट में गमले के नीचे रखने के लिए छोटी ट्रे या प्लेट आती है, आप इसे रख सकते हैं। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik, Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।