is it good or bad to keep calendar at office desk

ऑफिस डेस्क पर आप भी रखती हैं कैलेंडर? जानें क्या हो सकता है इसका आपकी नौकरी पर असर

हम में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो नौकरी में पॉजिटिविटी बनाए रखने के लिए अपने ऑफिस डेस्क पर कुछ न कुछ स्पेशल वस्तु रखते होंगे। ज्यादा कुछ न सही पर किसी भी ऑफिस डेस्क पर आपको कैलेंडर रखा जरूर मिल जाएगा।
Editorial
Updated:- 2025-11-07, 14:38 IST

आज के पेशेवर जीवन में हमारा ऑफिस डेस्क केवल काम करने की जगह नहीं है बल्कि यह हमारी ऊर्जा, एकाग्रता और करियर की प्रगति का केंद्र बिंदु भी है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, हम अपनी डेस्क पर जो चीजें रखते हैं और उन्हें जिस दिशा में व्यवस्थित करते हैं उसका सीधा असर हमारी मानसिकता, कार्यक्षमता और आर्थिक सफलता पर पड़ता है। एक व्यवस्थित डेस्क सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है जबकि अव्यवस्थित डेस्क प्रगति में बाधा डाल सकती है। इसके अलावा, हम में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो नौकरी में पॉजिटिविटी बनाए रखने के लिए अपने ऑफिस डेस्क पर कुछ न कुछ स्पेशल वस्तु रखते होंगे। ज्यादा कुछ न सही पर किसी भी ऑफिस डेस्क पर आपको कैलेंडर रखा जरूर मिल जाएगा वो भी सिर्फ तारीख या महीना देखने के लिए नहीं बल्कि इसलिए भी क्योंकि ऑफिस डेस्क पर कैलेंडर रखना अच्छा माना जाता है। लेकिन क्या वाकई ऐसा है? आइये जानते हैं इस बारे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

ऑफिस डेस्क पर क्या कैलेंडर रखना क्या सही है? 

कैलेंडर समय और प्रगति का प्रतीक है। वास्तु शास्त्र में इसे ऑफिस डेस्क पर रखना अच्छा माना जाता है लेकिन इसके शुभ परिणाम तभी मिलते हैं जब इसे सही दिशा में रखा जाए, नहीं तो इसके दुष्प्रभाव आपकी नौकरीपेशा जिंदगी में नजर आ सकते हैं।

Kya office desk pr calendar rakhna sahi hai

वास्तु के अनुसार, आपको अपना कैलेंडर अपनी डेस्क पर उत्तर दिशा में रखना चाहिए। उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा माना जाता है और यह करियर में वित्तीय समृद्धि और नए अवसरों को आकर्षित करती है। 

यह भी पढ़ें: वास्तु टिप्स: वर्किंग डेस्क पर मौजूद ये 3 रंग कर सकते हैं करियर में रुकावट पैदा, जानें यहां

इस दिशा में कैलेंडर रखने से आपके काम में गति आती है। कैलेंडर रखने के लिए पूर्व दिशा भी शुभ मानी जाती है। पूर्व दिशा सूर्य और ज्ञान का प्रतीक है जो आपको सही निर्णय लेने और कार्यक्षेत्र में विकास में मदद करती है।

आपको भूलकर भी कैलेंडर को अपनी डेस्क पर दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए। दक्षिण दिशा को स्थिरता से जोड़ा जाता है और इस दिशा में कैलेंडर लगाने से प्रगति और तरक्की रुक सकती है। यह कार्यक्षेत्र में तनाव और बाधाएं उत्पन्न कर सकता है।

kya office desk pr calendar rakh sakte hain

कैलेंडर के लिए हरे या सफेद जैसे हल्के रंगों का चयन करें। ये रंग सकारात्मकता और शांति को बढ़ावा देते हैं। कैलेंडर पर सकारात्मक, प्रेरणादायक या प्राकृतिक दृश्यों के चित्र होने चाहिए। इससे आपकी मानसिकता सकारात्मक बनी रहती है।

कैलेंडर पर युद्ध, उदासी या हिंसा वाले चित्र नहीं होने चाहिए क्योंकि ये कार्यक्षेत्र में नकारात्मकता और तनाव बढ़ा सकते हैं। सही दिशा में रखा गया साफ-सुथरा कैलेंडर करियर में लगातार प्रगति का कारक बनता है।

यह भी पढ़ें: बिजनेस में तरक्की के लिए 21 वास्तु उपाय

गलत दिशा में लगा कैलेंडर आपके काम को धीमा कर सकता यानी कि आपको नौकरी में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, आपकी मेहनत का फल आपको इलने में देरी होगी या लाख कोशिशों के बाद भी आपको तरक्की नहीं मिलेगी।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit:herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
नौकरी में तरक्की के लिए ऑफिस डेस्क पर क्या रखें?
नौकरी में तरक्की के लिए ऑफिस डेस्क पर क्रिस्टल धातु रखना शुभ है।
ऑफिस डेस्क पर क्या तुलसी का पौधा रख सकते हैं?
ऑफिस डेस्क पर तुलसी का पौधा नहीं रखना चाहिए।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;