पौधों को सिर्फ पानी ही नहीं और भी चीजों की जरूरत होती है। अगर आप पौधों को रोजाना पानी दे रहे हैं और फिर भी पौधे मुरझा रहे हैं, तो समझ जाएं कि आपके पौधों की सही से देखभाल नहीं हो रही है। हालांकि, मौसम के हिसाब से भी पौधों की देखभाल करना जरूरी हो जाता है।
क्योंकि कुछ ऐसे प्लांट हैं जिनकी देखभाल गर्मियों में ज्यादा करनी पड़ती है, तो कुछ प्लांट की सर्दियों में और इन्हीं प्लांट में जेड का पौधा भी आता है। बता दें कि जेड प्लांट फ्रेंडशिप ट्री, लकी प्लांट या मनी प्लांट, क्रसुला ओवाटा के रूप में भी जाना जाता है, जिसके छोटे गुलाबी या सफेद फूल वाला एक रसीला पौधा है।
यह दक्षिण अफ्रीका का देशी पौधा है और एक घरेलू पौधे के रूप में दुनिया भर में आम है। कहा जाता है कि इस पौधे का इस्तेमाल ज्यादातर घर को सजाने के लिए किया जाता है, लेकिन इसकी नियमित देखभाल करनी बहुत जरूरी होती है।
जेड प्लांट की देखभाल करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि पौधे को ऐसी जगह रखें जहां धूप सही तरह से आती हो, क्योंकि जेड प्लांट को धूप की जरूरत होती है। कहा जाता है कि पौधे की पत्तियों और फूलों को हमेशा खिला-खिला रखने में धूप बहुत मदद करती है, क्योंकि पौधे धूप को खाते हैं जिससे इसकी मिट्टी उपजाऊ बनती है।
इसे जरूर पढ़ें- अपने इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान, नहीं होंगे आपके पौधे खराब
लिक्विड फर्टिलाइजर एक तरह का तरल पदार्थ होता है, जिसे पौधे की पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए बनाया जाता है। इसका इस्तेमाल मुख्य तौर पर, फल न आने की समस्या, पौधे की नियमित ग्रोथ न होना आदि को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आपको बाजार में कई तरह के लिक्विड फर्टिलाइजर मिल जाएंगे लेकिन आप घर में मौजूद चीजों की सहायता से इसे बना सकते हैं- जैसे- प्याज, चुकंदर, चाय का पानी आदि।
यह विडियो भी देखें
आप चुकंदर के अलावा, घर पर प्याज की सहायता से लिक्विड फर्टिलाइजर बना सकते हैं। इसके लिए बस आपको प्याज के छिलके या फिर प्याज के रस की जरूरत होगी, जिसकी मदद से फर्टिलाइजर को आसानी से तैयार किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- Gardening Tips: इन टिप्स की मदद से करें पौधों की देखभाल, हो जाएंगे हरे-भरे
आप जेड प्लांट को लगाने के लिए सही मिट्टी का चुनाव करना बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो पौधे की ग्रोथ रुक सकती है। ऐसे में पौधा कभी खराब न हो तो इसके लिए आपको स्लाइट एसिडिक से लेकर न्यूट्रल पीएच वाली ही मिट्टी का उपयोग करना चाहिए। वहीं, एक अच्छे पौधे को उगाने के लिए सॉइल ड्रेनेज होना बेहद जरूरी है।
मिट्टी के साथ-साथ पौधे की खाद फायदेमंद साबित हो सकती है। अगर आप इसका नियमित रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं। कोशिश करें कि आप मार्केट से रेडीमेड खाद ना खरीदें। फलों और गाय के गोबर से बनी खाद में किसी भी तरह के केमिकल नहीं मिले होते हैं। प्राकृतिक खाद से पौधे को किसी भी तरह का नुकसान नहीं मिलता है।
अगर हमारीस्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।