
उत्तर प्रदेश की बिजनेस नगरी कानपुर शहर का नाम आपने कई बॉलीवुड फिल्मों में सुना होगा। यह शहर अपने खान-पान, अलग तरह की भाषा और रहन-सहन के लिए बहुत फेमस है। राज्य के बड़े शहरों में इसका नाम शुमार है और इसलिए यहां की मार्केट बहुत ही रिच है। खासतौर पर लेडीज मार्केट में आते ही आपको पता चल जाएगा कि यह शहद कितना अधिक फैशनेबल, आधुनिक और अप-टू-डेट लोगों से भरा हुआ है। कानपुर शहर की कई मार्केट्स के बारे में हम आपको पहले भी बता चुके हैं, मगर आज हम आपको कानपुर के बेकनगंज मार्केट के बारे में बताएंगे।
शादी का सीजन चल रहा है और अगर आप कानपुर में रहती हैं या कानपुर के आसपास रहती हैं, तो बेकनगंज की मार्केट का एक चक्कर आपको जरूर लगाना चाहिए। यह शहर का बहुत ही लोकप्रिय मार्केट है, जहां आपको हर सामान मिल जाएगा, वो भी सस्ते दामों पर। खासकर आप शादी के लिए कपड़े, गहने या एक्सेसरीज आदि की शॉपिंग कर रही हैं, तो आपको इस बाजार में बहुत सारी वेराइटी देखने को मिल जाएंगी। चलिए हम आपको इस मार्केट की खासियत के बारे में डीटेल में बताते हैं।
यहां आपको सस्ता और किफायती सामान मिलेगा। शादी के सामान के लिए आपने जो भी बजट बनाया है, उस बजट में आपको यहां सामान की ढेरों वेराइटी देखने को मिल जाएगी। यहां लेटेस्ट वेराइटी के गहने जैसे- चूड़ी, पायल, बिछिया, झुमके, ब्राइडल ज्वेलरी सेट, चूड़ा आदि सभी कुछ मिल जाएगा। अच्छी बात यह है कि आप इस मार्केट साड़ी, लहंगा और अन्य कपड़ों की शॉपिंग भी कर सकती हैं और यहीं पर मैचिंग के जेवर और चीजें भी खरीद सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Agra Winter Shopping Markets: आगरा के इन 2 मार्केट में मिलेंगे मात्र 100 रुपये में पार्टी वियर वुलन टॉप, जरूर करें एक्सप्लोर
यह इलाका मुस्लिम फैमिलीज से घिरा हुआ है, इसलिए आपको यहां मिलने वाले सामान में चटक रंग और चमक ज्यादा देखने को मिल जाएगी। हालांकि, आप किसी भी धर्म से हों यहां शॉपिंग करने में आपको जो मजा आएगा वो कहीं और हनीं आएगा क्योंकि इस मार्केट में एक ही जगह पर आपको सारा सामान मिल जाएगा। खास बात यह है कि आपको यहां पाकिस्ताी सलवार सूट, साड़ी आदि देखने को भी मिल जाएंगे। कुछ दुकानें हैं, जहां पर आज भी पाकिस्ता के कराची और लाहौर की कारिगिरी वाले कपड़े मिल जाते हैं।
यह मार्केट रविवार को बंद रहता है और सप्ताह के बाकी दिनों में आप सुबह 11 बजे से लेकर रात के 7 बजे तक यहां शॉपिंग के लिए जा सकती हैं। 8 बजे तक दुकानों के बंद होने का समय हो जाता है। रविवार को यहां खास तरह की बाजार लगती है, जिसे संडे मार्केट बोलते हैं और उसमें भी जरूरत का सारा सामान लगभग आधे दामों में मिल जाता है और मजे की बात तो यह है कि आप यहां मोलभाव भी कर सकती हैं।

बेकनगंज मार्केट में आपको शॉपिंग के अलावा खाने पीने का भी खूब सामान मिल जाएगा। खासतौर पर आप यहां से मसाले और ड्राई फ्रूट्स खरीद सकती हैं। इसके अलावा आप यहां से चप्पल-जूते और होम फर्निशिंग का भी सामान खरीद सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि यह मार्केट पतली गलियों में लगता है, इसलिए किसी बड़े वाहन से जाने की जगह ऑटो, रिक्शा या फिर स्कूटी आदि से ही जाएं।
इसे जरूर पढ़ें- दिल्ली के इन 10 मार्केट में 200 रुपए तक मिल जाएंगे सर्दियों के गर्म कपड़े, जानें लोकेशन
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।