herzindagi
image

PAN Card गुम या खराब हो गया है? 50 रुपए की मामूली फीस में घर आ जाएगा नया PVC कार्ड, जानें आसान स्टेप्स

PAN Card हमारी पहचान है। ये फाइनेंश‍ियल रिकॉर्ड से जुड़ा एक जरूरी डॉक्‍यूमेंट है। ऐसे में ये खराब हो जाए या टूट जाए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस आप एक ऑनलाइन फॉर्म सब्‍मि‍ट करके नया PVC PAN Card मंगवा सकती हैं। ये आप घर बैठे आसानी से कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-08, 13:08 IST

PAN Card हमारे ल‍िए सबसे जरूरी दस्‍तावेजों में से एक है। ब‍ि‍ना इसके हमारा कोई काम नहीं होता है। अगर आपका PAN Card गुम हो जाए या चोरी हो जाए, तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। पहले के समय में PAN Card दोबारा बनवाना थोड़ा मुश्‍क‍िल सा होता है, लेकिन अब प्रोसेस काफी आसान हो चुका है। अच्छी बात तो ये है कि अब आप घर बैठे ऑनलाइन नया PVC PAN Card सिर्फ 50 रुपये की मामूली फीस देकर मंगवा सकती हैं।

इसका मतलब ये है क‍ि न आपको क‍िसी एजेंट की जरूरत होगी और न ही सरकारी कार्यालयों क के चक्कर लगाने पड़ेंगे। PVC PAN Card इस समय काफी पसंद क‍िए जा रहे हैं। ये पुरानी पेपर शीट वाले PAN की तुलना में ज्यादा अच्‍छे और सेफ होता है। इसमें QR Code भी दिया होता है जिससे इसकी पहचान तुरंत वेरिफाई की जा सकती है। हम आपकाे बताएंगे क‍ि पीवीसी पैन कार्ड क्‍या है और आप घर बैठे इसे कैसे ऑर्डर कर सकती हैं। आइए आसान तरीका जानते हैं-

Pan card

PVC PAN Card क्या है?

PVC PAN Card असल में PAN कार्ड का एक प्लास्टिक वर्जन है। ये ATM कार्ड की तरह ही होता है। पुराने पेपर कार्ड की तरह ये जल्दी खराब या फटता नहीं है। पानी, धूल और नमी से भी सेफ रहता है। कार्ड पर QR कोड, फोटो, सिग्नेचर, PAN नंबर और सिक्योरिटी फीचर्स दिए होते हैं जिससे इसे स्कैन करके तुरंत ऑथेंटिस‍िटी चेक की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: PAN कार्ड से मिनटों में अपना Income Tax Refund स्टेटस कैसे चेक करें? सबसे आसान तरीका जानें

कब होती है नए PVC PAN Card की जरूरत?

  • PAN Card गुम या चोरी हो जाए
  • कार्ड की प्रिंटिंग साफ न दिखे
  • कार्ड टूट जाए या बहुत पुराना हो जाए
  • आप पेपर वाले PAN की जगह मजबूत कार्ड रखना चाहते हों

इनमें से कोई भी कंडीशन हो, आप आराम से नया PVC PAN Card घर पर मंगवा सकती हैं।

नया PVC PAN Card कैसे बनवाएं?

पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है और कुछ मिनटों में पूरा भी हो जाता है। बस ये आसान स्टेप्स फॉलो करें-

  • सबसे पहले इसकी ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट utiitsl.com पर जाएं।
  • होमपेज पर Reprint PAN या Download e-PAN/Reprint PAN ऑप्शन चुनें।
  • यहां आपको नया या डुप्लीकेट PVC PAN कार्ड ऑर्डर करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • इसमें अपनी डिटेल भरें। जैसे- PAN नंबर, डेट ऑफ बर्थ, आधार नंबर।
  • सारी जानकारी ध्यान से चेक कर लें ताकि कोई गलती न हो।
  • अब PVC PAN Card ऑप्शन चुनें।
  • आगे आपको 50 रुपए का पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट आप UPI, डेब‍िट, क्रेड‍िट Card या नेट बैंकि‍ंग से कर सकती हैं।
  • पेमेंट होने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।
  • आपको एक्‍नॉलेजमेंट नंबर मिलेगा, उसकी मदद से आप डिलीवरी स्टेटस ट्रैक कर सकती हैं।

Pan card  (1)

डिलीवरी में कितना समय लगता है?

आम तौर पर कार्ड 10 से 15 दिनों के अंदर स्पीड पोस्ट के जरिए आपके एड्रेस पर ड‍िलीवर हो जाता है। अगर पिन कोड, वेरिफिकेशन या छुट्टियों की वजह से देरी हो तो थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: SIR Status Check: फॉर्म जमा करने के बाद भी कन्‍फ्यूजन है? घर बैठे ऐसे चेक करें स्‍टेटस, वरना कट सकता है वोटर लिस्ट से नाम

PAN कार्ड हमारी पहचान और फाइनेंश‍ियल रिकॉर्ड से जुड़ा एक जरूरी दस्तावेज है। ऐसे में अगर ये खो जाए या खराब हो जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ 50 रुपये में घर बैठे नया PVC PAN Card ऑर्डर कर सकती हैं। इसके ल‍िए आपको बस एक ऑनलाइन फॉर्म भरकर सब्‍म‍िट करना होगा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।