herzindagi
how much fees does actresses take

Highest Paid: जानें दीपिका से लेकर कैटरीना तक, एक फिल्म के लिए कितने करोड़ लेती हैं एक्ट्रेसेस

क्या आपने कभी सोचने की कोशिश की है कि एक फिल्म करने के लिए हमारी दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कितनी फीस लेती हैं? 
Editorial
Updated:- 2022-02-18, 16:29 IST

मायानगरी मुंबई को सपनों का शहर भी कहा जाता है। यहां बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स से लेकर स्ट्रगलिंग एक्टर्स तक आपको सभी मिल जाएंगे। बॉलीवुड का ग्लैमर भी इस शहर को मायानगरी कहने का एक कारण है। चमचमाती गाड़ियों और बड़े बंगलों के पीछे बॉलीवुड के सितारों की शान कुछ अलग ही होती है। अब करोड़ों में फीस लेने वाले ये सितारे आखिर चमक-धमक के हकदार तो होते ही हैं। पर क्या आप जानते हैं कि इस ग्लैमर के पीछे आखिर कितनी फीस होती है? चलिए एक्ट्रेसेस की बात ही करते हैं और ये जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर वो कितनी फीस लेती हैं।

लाइफस्टाइल वेबसाइट पिंकविला ने अपने कई सोर्स के आधार पर एक लिस्ट बनाई है जिसमें ये बताया गया है कि आखिर एक फिल्म के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कितनी फीस लेती हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस का नाम दिया गया है।

इसे जरूर पढ़ें- मौनी रॉय से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक जानें कलर्स की कौन सी नागिन ने ली है सबसे मोटी फीस

तो चलिए जानते हैं कि आखिर इन टॉप एक्ट्रेसेस की फीस कितनी है।

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) : रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं और उनकी फीस 15 करोड़ रुपए है। दीपिका ने कई हिट फिल्में दी हैं और ये अभी 'गहराइयां' फिल्म में दिखी हैं। दीपिका की एक्टिंग को इस फिल्म में काफी सराहा जा रहा है।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt): दीपिका के साथ-साथ आलिया भट्ट भी उतनी ही फीस लेती हैं और बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं। आलिया भट्ट इस वक्त संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर बिजी हैं और उन्हें इस रोल के लिए काफी तारीफ मिल रही है।

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif): कैटरीना कैफ की फीस भी कुछ कम नहीं है। वो एक फिल्म करने के 12 करोड़ तक ले लेती हैं। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के बाद अभी कैटरीना के किसी बड़े प्रोजेक्ट की खबर नहीं आई है।

यह विडियो भी देखें

करीना कपूर (Kareena Kapoor): कैटरीना के साथ ही करीना कपूर भी अपनी फिल्म के लिए औसतन 12 करोड़ रुपए लेती हैं। करीना कपूर पिछले कुछ दिनों से किसी फिल्म में नहीं दिखी हैं और फैन्स को बेसब्री से उनकी नई फिल्म का इंतज़ार है।

kareena kapoor and fees

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra): देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा वैसे तो बॉलीवुड के प्रोजेक्ट्स अब कम करती हैं, लेकिन जब करती हैं तो उनकी फीस 8 करोड़ के आस-पास होती है। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हाल ही में सेरोगेसी के जरिए माता-पिता बने हैं।

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma): अनुष्का शर्मा भी प्रियंका की ही तरह अपनी फीस औसत 8 करोड़ रुपए लेती हैं। अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वमिका के जन्म के बाद फिर से अब काम में व्यस्त हो गई हैं और जल्द ही उनके नए प्रोजेक्ट के आने की उम्मीद लगाई जा रही है।

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu): तापसी जो अब कई सारी स्पोर्ट्स बायोपिक का हिस्सा रह चुकी हैं वो 5 करोड़ रुपए बतौर फीस लेती हैं। तापसी हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'लूप लपेटा' में दिखी थीं जिसको लेकर उनकी तारीफ की जा रही है।

कृति सेनन (Kriti Sanon): कृति सेनन भी अपनी फीस 4 करोड़ ही लेती हैं। कृति सेनन जल्दी ही 'बच्चन पांडे' में दिखने वाली हैं जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, अरशद वारसी और पंकज त्रिपाठी मुख्य रोल में होंगे।

kiara advani and fees

कियारा आडवाणी (Kiara Advani): फिल्म 'शेरशाह' में अपने काम के लिए वाहवाही बटोर चुकी कियारा आडवाणी 2.5 करोड़ रुपए फीस लेती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-जानिए एक्टिंग में करियर बनाने से पहले क्या करती थीं आपकी फेवरेट टीवी एक्ट्रेस

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez): कियारा की तरह ही जैकलीन फर्नांडिस की फीस भी 2.5 करोड़ रुपए ही है। अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' में जैकलीन का भी रोल है।

ये सारी एक्ट्रेसेस बहुत मेहनती हैं और अपने प्रोजेक्ट्स के लिए जी जान लगाकर जुट जाती हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।