How long is the court marriage process in India| हिंदुस्तान में शादियों की तैयारी के लिए महीनों का समय भी कम पड़ जाता है। इस दौरान ना जाने कितना पैसा पानी की तरह बह जाता है। हालांकि, भारत में कोर्ट मैरिज का प्रोसेस भी बहुत ही अच्छा है जिसके तहत आसानी से शादी की जा सकती है। अगर धार्मिक रीति-रिवाज से शादी की गई है, तो भी शादी को अलग से रजिस्टर करवाने की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में कोर्ट मैरिज करना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
भारत में अगर आप कोर्ट मैरिज करवाना चाहें, तो उसके लिए स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 का सहारा लेना पड़ता है। इस एक्ट के बारे में और जानकारी के लिए हमने सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट जूही अरोड़ा से बात की। जूही जी का कहना है कि स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 एक ऐसा कानून है जिसके तहत भारत का संविधान दो अलग-अलग धर्मों के लोगों को शादी करने की सुविधा देता है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि एक ही धर्म के दो लोग इस एक्ट का लाभ नहीं उठा सकते हैं। यह भारत के सभी नागरिकों के लिए एक जैसा ही है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्या है स्पेशल मैरिज एक्ट? शादी से लेकर तलाक तक, जानें इससे जुड़े सभी नियम
भारत में अभी भी कोर्ट मैरिज करने के लिए दो अलग-अलग जेंडर के लोगों को इस एक्ट का फायदा मिल सकता है। भारत में अभी भी सेम सेक्स मैरिज लीगल नहीं है इसलिए इस एक्ट का इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ मेल और फीमेल जेंडर्स ही आवेदन दे सकते हैं।
आवेदन देने से लेकर शादी करने तक 30 दिन का समय लग सकता है। इसके तहत सभी लीगल डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है। अगर आप पूरा प्रोसेस करती हैं, तो आपको उसी कोर्ट में जाना होगा जहां आप या आपका पार्टनर कम से कम पिछले दो महीनों से स्थाई निवास कर रहे हैं।
इस एक्ट के तहत शादी होती है तो दोनों पार्टीज सिविल मैरिज कॉन्ट्रैक्ट में बंध जाती हैं, यानी इसके बाद किसी धार्मिक तरीके से शादी करने की जरूरत नहीं होगी।
आमतौर पर कोर्ट मैरिज की रजिस्ट्रेशन फीस सिर्फ 150 रुपये होती है। हालांकि, दोनों पार्टीज को इसके साथ एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज देने पड़ सकते हैं। यह हर राज्य में अलग हो सकते हैं और फीस का स्ट्रक्चर हर राज्य में अलग हो सकता है। जैसे दिल्ली में यह फीस 1000 रुपये तक ली जाती है। अगर आप लॉयर के जरिए शादी करवा रही हैं, तो आपको 3000-5000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
साल 2006 से ही सुप्रीम कोर्ट ने मैरिज रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया था। अगर आपको शादी का सर्टिफिकेट चाहिए, तो आपको या तो कोर्ट मैरिज करनी होगी या फिर आपको अलग से इसके लिए रजिस्टर करवाना होगा।
इसे जरूर पढ़ें- कोर्ट मैरिज का है प्लान तो जरूर जान लीजिए ये सभी नियम
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।