
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए लोग सुबह से ही लाइन में लग जाते हैं, क्योंकि यह सुविधा कम समय के लिए खुलती है और टिकट बहुत जल्दी खत्म हो जाते हैं। इसी वजह से कई यात्री रेलवे स्टेशन के काउंटर पर घंटों पहले पहुंचकर अपनी जगह सुरक्षित कर लेते हैं। हालांकि तत्काल टिकट ऑनलाइन और एजेंट के जरिए भी बुक किए जा सकते हैं, लेकिन आज भी कई लोग ऑनलाइन प्रक्रिया पर भरोसा नहीं करते। उन्हें चिंता रहती है कि ऑनलाइन बुकिंग के दौरान टिकट मिल नहीं पाएगा। इसलिए, वह काउंटर टिकट बुक करना ही प्रेफर करते हैं।
रेलवे की तरफ से जारी किए गए नए नियम के अनुसार, अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए OTP डालना जरूरी होगा। पहले आप रेलवे स्टेशन पर बने काउंटर से टिकट बुक करते थे, तो आपको केवल नाम, लोकेशन और ट्रेन के बारे में जानकारी देनी होती थी। हालांकि, अब पहले आपके नंबर पर ओटीपी आएगा, इसके बाद ही टिकट बुक हो पाई। ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले लोग ओटीपी प्रक्रिया को फॉलो करते थे, क्योंकि बिना ओटीपी के टिकट बुक नहीं होती, लेकिन अब ऑफलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए भी ओटीपी की जरूरत होगी।

इसे भी पढ़ें- ट्रेन में Electric Kettle या हीटर यूज करने पर कितना लगता है जुर्माना, Viral Video देखने के बाद एक्शन में आया रेलवे विभाग
इसे भी पढ़ें- RAC Ticket बुक हुई लेकिन सीट नंबर तो मिला नहीं, जानें कैसे पता चलेगा आपको कहां बैठना है?
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।