भारत में कैसे शुरू हुई थी ऑनलाइन खरीदारी? जानें

आपने कई बार ऑनलाइन खरीदारी की होगी लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में ऑनलाइन खरीदारी कैसे और कब शुरू हुई थी। 

 
how e commerce started in india in hindi

आप कई तरह की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदारी करते होंगे। फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, मिंत्रा, मीशो आदि कई सारी वेबसाइट का यूज करके आप ऑनलाइन शॉपिंग करते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे पहले कौन सी वेबसाइट भारत में आई थी और कैसे भारत में ऑनलाइन खरीदारी शुरू हुई थी? अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो चलिए आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि कैसे भारत में ऑनलाइन खरीदारी शुरू हुई और सबसे पहली वेबसाइट कौन सी थी जिसने भारत में लोगों के लिए ऑनलाइन खरीदारी का ऑप्शन दिया।

जानिए कब दुनिया में शुरू हुई ऑनलाइन खरीदारी?

e commerce in india

आपको बता दें कि माइकल एल्ड्रिच ने साल 1979 में ऑनलाइन खरीदारी को शुरू किया था। उस समय उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट को शुरू किया था और पूरे विश्व में पहली बार व्यापार में क्रांति लाने का काम भी माइकल एल्ड्रिच के द्वारा किया गया था। इसके बाद साल 1981 में थॉमसन हॉलीडेज ने वीडोटेक्स की मदद से बिजनेस टू बिजनेस में पहला ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन किया।

आपको बता दें कि डब्लू डब्लू डब्लू से पहले मिन्टेल सबसे प्रसिद्ध और कामयाब सर्विस थी। बात करें अगर सर्विस की तो साल 1982 में मिन्टेल नाम की इस सर्विस को लोगों के लिए बनाया गया जिससे ट्रेन बुकिंग या स्टॉक रेट चेक करने की सुविधा लोगों को दी जाने लगी।

फिर 1987 में एसडब्लूआरजी ने दुकानदारों के लिए सर्विस शुरू की जिससे वह अपना सामान अपना सामान ऑनलाइन बेच सकते थे यानी की ऑनलाइन खरीदारी की सुविधा यही से दुनिया में शुरू हुई और फिर साल 1989 में पीपोड डॉट कॉम ने अमेरिका में घरेलू सामान का पहला ऑनलाइन स्टोर खोला फिर धीरे-धीरे ऑनलाइन शॉपिंग को पंख दूसरे विकसित देशों में भी फैलने लगे।

इसके बाद साल 1994 में नेटस्केप ने अपना पहला ऐसा ब्राउजर लॉन्च किया जो व्यावसायिक था और 1995 में अमेजॉन ने सबसे पहले किताबों को बेचना शुरू किया और जापोस ऑनलाइन स्टोर को भी अमेजॉन ने साल 1999 में खरीद लिया था।

इसे भी पढ़ेंः पैसे बचाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त जरूर अपनाएं ये ट्रिक

भारत में ऐसे शुरू हुई ऑनलाइन खरीदारी?

साल 1999 में रेडिफ डॉट कॉम ने ई -कॉमर्स की सूरत ही बदली और भारत में ऑनलाइन शॉपिंग शुरु की थी। आपको बता दें कि इसी साल 1999 में फैब्मार्ट नाम की कंपनी ने भारत में ई कॉमर्स की शुरुआत की।

इसके बाद भारत में साल 2002 में आईआरसीटीसी ने लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करके टिकट बुक करने का ऑप्शन दिया जिस पर लोगों को भरोसा होने लगा और फिर एयर इंडिया ने भी साल 2003 में ऑनलाइन टिकट को बेचना शुरू किया। वहीं फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया की मदद से अमेजॉन लोगों के बीच छाने लगा।

भारत में 2006 में यात्रा डॉट कॉम ने भी ऑनलाइन टिकट देने की सुविधा शुरू की और पहली बार ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड पेमेंट ऑप्शन दिया। फ्लिपकार्ट और बुक माय शो ने इसी साल ऑनलाइन बाजार में कदम रखा था वहीं अमेजॉन ने साल 2013 में भारत में ऑनलाइन खरीदारी को लोगों के लिए शुरू किया।

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन सेल में मिल रही है बंपर छूट, कम खर्च में खरीदें घर के लिए बढ़िया सामान

साल 2013 तक कई सारी इ कॉमर्स वेबसाइट आई और अभी भी कई इ कॉमर्स वेबसाइट लॉन्च हो रही हैं और भारत के लोगों को साथ-साथ विदेश में भी ऑनलाइन खरीदारी का ऑप्शन दे रही हैं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP