व्हाइट शूज पहनना जितना स्टाइलिश लगता है, उन्हें मेंटेन करना उतना ही मुश्किल होता है। पहले दिन तो बड़ा अच्छा लगता है जब चमचमाते जूतों की तारीफ होती है। आपका ध्यान दिनभर उनपर ही रहता है। लेकिन कुछ ही दिनों में, धूल-मिट्टी और गंदगी की वजह से उनकी चमक खो जाती है।
लंबे समय तक अगर उनका इस्तेमाल हो, तो उनमें एक पीली परत जम जाती है। धीरे-धीरे जूते गंदे और पुराने दिखने लगते हैं और तब हम उन्हें अलमारी के किसी कोने में रखकर भूल जाते हैं।
लेकिन अगर मैं आपको बताऊं कि आप गंदे और पीले पड़े व्हाइट शूज को फिर से नया जैसा बना सकती हैं, तो क्या कहेंगी? जी हां, चलिए आपके साथ ऐसा घरेलू नुस्खा शेयर करते हैं, जो सफेद जूतों की चमक को वापस पाने में आपकी मदद करेगा।
गंदे जूतों को साफ करने का घरेलू नुस्खा-
जिस घरेलू नुस्खे की हम बात कर रहे हैं, उसे आप घर पर पड़ी चीजों से आसानी से बना सकती हैं। इसके लिए आपको टूथपेस्ट, डिश सोप और रबिंग अल्कोहल की आवश्यकता होगी।
- टूथपेस्ट में मौजूद माइक्रो पॉलिशिंग एजेंट्स जूते की सतह से जमी हुई गंदगी और पीलापन हटाने में बेहद असरदार होते हैं। यह स्क्रब की तरह काम करता है, जो बिना कपड़े की सतह को नुकसान पहुंचाए उसे चमकाता है। साथ ही इसमें मौजूद मिंट या मेन्थॉल से हल्की फ्रेश खुशबू से जूतों की गंध भी दूर हो सकती है।
- डिश सोप ग्रीस और ऑयली धब्बों को हटाने में एक्सपर्ट होता है। यह व्हाइट शूज पर जमी चिकनाई, कीचड़ और डस्ट को घोलकर बाहर निकाल देता है। इसे कपड़े, मेश या रबर जैसी किसी भी सतह पर उपयोग किया जा सकता है।
- अगर आपके व्हाइट शूज से बदबू भी आने लगी है, तो रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करना फायदेमंद होगा। यह जूतों को डिसइन्फेक्ट करता है और पीलापन हटाने में मदद करता है। अल्कोहल का असर जल्दी दिखता है और ये जूते को नुकसान नहीं पहुंचाता।
गंदे पड़े व्हाइट शूज की सफाई कैसे करें-
आवश्यक सामग्री:
- 1 चम्मच सफेद टूथपेस्ट
- 1 चम्मच डिश सोप
- थोड़ा गुनगुना पानी
- 1 चम्मच रबिंग अल्कोहल
- पुराना टूथब्रश या सफाई ब्रश
क्या करें-
- सबसे पहले एक कटोरी में टूथपेस्ट निकालें। ध्यान रखें कि इसके लिए जेल वाला टूथपेस्ट नहीं लेना है। और डिश सोप मिलाएं।
- इसमें डिश सोप, पानी और रबिंग अल्कोहल डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- अब इस मिक्स को जूतों पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- पुराने ब्रश की मदद से सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें। इसके बाद फिर से 10 मिनट के लिए जूते ऐसे ही रहने दें।
- अब साफ और गीले कपड़े से जूते को पोंछें।
- जूतों को धोकर उन्हें धूप में सुखाकर पहनें। हर हफ्ते एक बार हल्की सफाई करें, ताकि गंदगी जमने न पाए।
- सफेद जूतों को हमेशा शू बैग या बॉक्स में स्टोर करें जिससे इसपर धूल न चढ़े।
सफदे जूतों को मेंटेन करने के टिप्स-
- अगर सफेद जूतों पर कोई दाग लग जाए, तो उसे तुरंत साफ करें। दाग जितनी देर तक रहेगा, उसे हटाना उतना ही मुश्किल होगा। एक नम कपड़े या बेबी वाइप से जूते हल्के से पोंछ लें।
- सफेद जूतों के लिए खास तौर पर बने क्लीनर या घर में बने घोल का इस्तेमाल करें। आप हल्के डिटर्जेंट या पानी और बेकिंग सोडा पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। टूथब्रश या नर्म कपड़े से धीरे-धीरे स्क्रब करें।
- जूतों को सीधे धूप में सुखाने से बचें, खासक अगर वे लेदर या सिंथेटिक मटेरियल के हों। धूप से उनका रंग पीला पड़ सकता है या मटेरियल खराब हो सकता है। उन्हें हवादार जगह पर छाव में सुखाएं।
- अगर आपके जूते वॉशेबल मटेरियल के हैं, तो उन्हें नियमित रूप से धोएं। धोने से पहले लेस और इनसोल निकाल दें। उन्हें ठंडे पानी और हल्के डिटर्जेंट से धोएं और मशीन में धोने की बजाय हाथ से धोना ज्यादा बेहतर रहेगा।
- जब आप सफेद जूते न पहन रहे हों, तो उन्हें धूल और गंदगी से बचाने के लिए शू बैग या बॉक्स में रखें। आप उनके आकार को बनाए रखने और नमी सोखने के लिए अंदर कागज या शू स्ट्रेचर भी भर सकते हैं।
इस तरह से आप भी देखेंगी कि जूते पहली बार में कितने साफ हो जाएंगे। इन ट्रिक्स को आजमाएं और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करें। इस लेख को लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों