Diwali Cleaning Tips: दिवाली से पहले घर की मूर्तियों और भगवान की तस्वीरों को ऐसे करें साफ

दिवाली के पहले बहुत सारी सफाई करने की जरूरत पड़ती है, लेकिन करनी जरूरी भी है। ऐसे समय में अगर घर में मौजूद सामान की मदद से ही सफाई कर दी जाए, तो बेहतर होगा। 

How to clean idols easily

Diwali Cleaning Tips| दिवाली की सफाई करने का आलस कितना ज्यादा होता है शायद आपको उसके बारे में पता हो। कई बार घर का एक कमरा ठीक से चमकाने में पूरा दिन निकल जाता है, तो बाकी पूरे घर की सफाई का आलम क्या होगा यह तो आप सोच ही सकती हैं। दिवाली का समय ऐसा होता है कि आप दिन-रात एक ही तरह का काम करती रह जाती हैं और आखिर में बारी आती है पूजा घर की सफाई की।

वैसे पूजा घर के बर्तन, खिड़की, दरवाजे साफ करना तो आसान है, लेकिन दिक्कत होती है मिट्टी, तांबा, पीतल आदि की मूर्तियों और तस्वीरों को साफ करने की। अगर आपको भी इस समस्या से परेशानी होती है, तो चलिए आपको इससे जुड़े कुछ हैक्स बताते हैं जिनसे आपका काम आसान हो जाएगा।

घर में कैसे साफ करें मिट्टी की मूर्तियां?

मिट्टी की मूर्तियां साफ करते समय ध्यान रखें कि हम इनमें पानी का इस्तेमाल ज्यादा नहीं कर सकते हैं। अगर पानी लगा दिया, तो इसके रंग और बनावट दोनों पर ही असर पड़ेगा।

mud idol cleaning

आप सबसे पहले मिट्टी की मूर्तियों को किसी सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश से साफ करें।

ब्रश की मदद से धीरे-धीरे मूर्ति के सभी हिस्सों को घिसें जिससे उनमें जमी हुई धूल साफ हो।

मिट्टी की मूर्तियों से चंदन, गुलाल और सिंदूर के दाग आसानी से नहीं जाते हैं। इन्हें हटाने के लिए रुई में नेल पेंट रिमूवर लगाकर साफ करने की कोशिश करें। यहां भी अगर आप पानी लगाएंगी, तो ऊपरी परत तो साफ होगी, लेकिन गुलाल का निशान बना रहेगा।

मिट्टी की मूर्ति की सफाई के लिए डिटर्जेंट, ब्लीच, बेकिंग सोडा, सफेद सिरका आदि इस्तेमाल ना करें। इससे एसिडिक रिएक्शन होगा जिससे मूर्ति को नुकसान पहुंच सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- दिवाली आने से पहले जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, मिलेगा फायदा

घर में रखी हुई मेटल की मूर्तियों को साफ करने के टिप्स

तांबा और कांसे की मूर्तियों की सफाई के लिए आप अलग-अलग इंग्रीडिएंट्स इस्तेमाल कर सकती हैं। देखिए अगर मूर्ति डेलिकेट है, तो एसिडिक इंग्रीडिएंट्स ना लिए जाएं ये ही बेहतर होगा।

metal idol cleaning hacks

हालांकि, जिद्दी दाग और कालापन छुड़वाने के लिए कुछ इंग्रीडिएंट्स यूज किए जा सकते हैं। जैसे...

नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिलाकर आप एक पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को मूर्ति पर लगाकर 5 मिनट छोड़ें। इसके बाद पानी मिलाकर ब्रश से घिस लें। अगर मूर्ति एक बार में साफ नहीं हो रही है, तो आप उसमें 30 मिनट तक ये पेस्ट लगाकर रख सकती हैं।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड और पानी के मिक्सचर में कुछ देर के लिए ये मूर्तियां डाली जा सकती हैं। इससे केमिकल रिएक्शन होगा और मूर्तियों में जमा गंदगी फूलकर बाहर आएगी। इसके बाद आप इन्हें ब्रश से साफ कर सकते हैं।

मेटल की गंदी मूर्तियों की सफाई के लिए आप नींबू के स्लाइस में थोड़ा सा नमक डालकर भी मूर्तियों को घिस सकती हैं। इससे सफाई ज्यादा जल्दी होगी और आपका काम भी थोड़ा आसान हो जाएगा।

चांदी की मूर्तियों को साफ करने के टिप्स

चांदी की मूर्तियों की सफाई का सबसे अच्छा तरीका होता है टूथपेस्ट का इस्तेमाल। आप मूर्तियों पर टूथपेस्ट लगाकर उन्हें टूथब्रश की मदद से धीरे-धीरे घिस सकती हैं।

चांदी की मूर्तियों के लिए आप 1 चम्मच बेकिंग सोडा और एल्युमीनियम फॉइल के एक टुकड़े को पानी में उबालें और उस पानी में 10-12 सेकंड के लिए मूर्तियों को डाल दें। आप पाएंगी कि एकदम से ही गंदगी निकल गई है।

इसे जरूर पढ़ें- Diwali 2023: दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान भूलकर भी ना करें इन बातों को नजरअंदाज

पीतल की मूर्तियों को साफ करने के टिप्स

आमतौर पर लोग घरों में पीतल की मूर्तियां भी रखते हैं और इन मूर्तियों में ग्रीस और धूल ज्यादा जमती है। ऐसे में आप इन्हें पीतांबरी जैसे किसी मिक्सचर से सबसे आसानी से साफ कर सकती हैं।

अगर घर में रखी किसी चीज से साफ करना है, तो आप इसके लिए नींबू के स्लाइस में बेकिंग सोडा डालकर साफ कर लीजिए।

भगवान के फोटो फ्रेम साफ करने के लिए क्या करें?

कई बार हम घरों में पोस्टर या फोटो फ्रेम लगाते हैं जिन्हें साफ करना आसान है। आप इनकी सफाई के लिए नींबू का रस इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा, इन्हें आप किसी नॉन अल्कोहल वाले वाटर बेस्ड क्लीनर से भी साफ कर सकती हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP