herzindagi
Diwali celebration mistakes in india

Diwali 2023: दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान भूलकर भी ना करें इन बातों को नजरअंदाज

Diwali 2023: दिवाली की भागदौड़ के बीच कई लोग कुछ चीजों को नजरअंदाज करते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ चीजों के बारे में बताने वाले हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-09-01, 14:18 IST

Diwali 2023: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी हैं। दिवाली आने में काफी कम समय रह गया है। ऐसे में कई लोगों ने दिवाली की प्रिपरेशन शुरु कर दी होगी। आज हम आपको दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान किन चीजों को नहीं करना चाहिए इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान रंगोली बनाना ना भूलें

diwali celebration

कई लोग दिवाली के खास त्यौहार पर रंगोली नहीं बनाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि दिवाली के दौरान रंगोली बनाना काफी अच्छा माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी दिवाली के प्रिपरेशन के बीच रंगोली बनाना भूल जाती हैं तो पहले से ही एक लिस्ट बना लें। 

दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान घर की सफाई करना ना भूलें

अगर आप भी दिवाली के दौरान अपने घर की सही तरीके से सफाई करना भूल जाती हैं तो आपको इन चीजों पर खास ध्यान रखना चाहिए। दिवाली से पहले घर का हर एक कोना साफ करना काफी ज्यादा जरूरी हैं। ऐसे में सबसे खास तरीके से पूजा रूम की सफाई करना चाहिए। सारे भगवान के लिए नए वस्त्र को ही रखना चाहिए।

दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान कुछ गरीबों को करें गिफ्ट

Mistakes to Avoid this Diwali

दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान आपको खुद के साथ उन गरीबों का भी सोचना चाहिए जो एक टाइम का खाना भी नहीं खा सकते हैं। अगर आप कुछ कर सकते हैं तो दिवाली वाले दिन उन्हें मिठाइयां या कुछ खाने दान करें। ऐसा करने से उनका भी त्यौहार खास हो जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: दिवाली पर जाना चाहते हैं घर, लेकिन नहीं मिल रहा टिकट? ये है सबसे सस्ता और सही ऑप्शन

दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान सेफ्टी का रखें खास ख्याल

दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान कई लोग पटाखे जलाते हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो आपको अपने सेफ्टी पर खास ध्यान देना होगा। पटाखों से प्रदूषण होता है, ऐसे में आपको दिवाली के समय ग्रीन पटाखे ही जलाने चाहिए। इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखें कि आप ज्यादा आवाज वाले पटाखे ना जलाएं इससे पक्षी और जानवरों को काफी दिक्कत होती हैं। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: दिवाली से जुड़ी ये रोचक जानकारी शायद ही जानते होंगे आप

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

 

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।