herzindagi
how to clean silver idol at home

घर में रखी चांदी की मूर्तियों से लेकर पूजा की थाली तक, इन टिप्स से मिनटों में करें साफ

अगर आपके घर में रखी चांदी की मूर्तियां गंदी हो गई हैं तो आप कुछ आसान तरीकों से इसे मिनटों में साफ़ कर सकती हैं।   
Editorial
Updated:- 2022-08-07, 14:14 IST

आपके घर के मंदिर में सबसे ज्यादा जरूरी होता है मूर्तियों का साफ़ होना। मंदिर में रखी मूर्तियां किसी भी धातु की क्यों न हों इन्हें साफ़ रखना चाहिए तभी पूजा का पूर्ण फल मिलता है। खासतौर पर चांदी की मूर्तियां और पूजा के बर्तन समय के साथ अपनी चमक खो देते हैं और काले दिखने लगते हैं।

यह मुख्य रूप से हवा में के संपर्क में आने की वजह से होता है। हालांकि आप चांदी की मूर्तियों को सही तरीके से रखकर और इसकी नियमित रूप से सफाई करके इसकी चमक को बनाए रख सकती हैं।

लेकिन अक्सर देखा जाता है कि चांदी की चमक बनाए रख पाना मुश्किल होता है। इसलिए मूर्तियां और पूजा की थाली खराब दिखने लगती हैं। आइए हम आपको कुछ आसान तरीकों के बारे में बताते हैं जिनसे आप चांदी की मूर्तियों से लेकर पूजा की थाली तक की चमक हमेशा बनाए रख सकती हैं और इनकी सफाई भी आसानी से कर सकती हैं।

बेकिंग सोडा से करें सफाई

baking soda for silver cleaning

यह चांदी की मूर्तियों को साफ़ करने के सबसे लोकप्रिय और आसान तरीकों में से एक है। यदि आपकी चांदी की मूर्तियां काली हो गई हैं तो आप सबसे पहले पानी उबाल लें। उसके बाद बुले हुए पानी में 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा डालें और इस घोल में बुलबुले उठने का इन्तजार करें फिर चांदी की मूर्तियां इस घोल में डाल दें। 5 मिनट बाद मूर्तियों को घोल से बाहर निकालें और पानी से धो लें। चांदी की मूर्तियों में चमक आ जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें:चांदी की चमक को बरकरार रखने के लिए अपनाएं ये 5 आसान उपाय

नींबू और नमक का इस्तेमाल

how to clean silver with lemon and salt

इस विधि का उपयोग ज्यादातर मूर्तियों और पूजा के बर्तनों को दैनिक आधार पर साफ करने के लिए किया जाता है। इस विधि का उपयोग करने के लिए आपको केवल 3 बड़े चम्मच नमक और गर्म पानी के साथ एक कटोरी में एक नींबू निचोड़ने की जरूरत है और काली चांदी की मूर्तियों को 5 मिनट के लिए इस मिश्रण में रखना है। 5 मिनट के बाद एक मुलायम कपड़े से इन मूर्तियों को साफ़ कर लें। इस प्रक्रिया से चांदी के बर्तन और पूजा की थाली मिनटों में साफ़ हो जाती है।

यह विडियो भी देखें

कपड़े धोने वाले पाउडर से करें साफ

कपड़े धोने का डिटर्जेंटभी चांदी से कालापन हटाने में मदद करता है। इसके लिए आपको बस एक कटोरी गर्म पानी में एक छोटा कप डिटर्जेंट डालना है और चांदी के बर्तनों और मूर्तियों को इस घोल के अंदर डालना है। इसे 5 से 7 मिनट के लिए छोड़ दें फिर बाहर निकालकर साफ़ कपडे और पानी की मदद से रगड़कर साफ़ करें। इस विधि से भी मूर्तियां साफ़ होने में मदद मिलती है।

टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल

how to clean silver puja item with toothpaste

टूथपेस्ट को चांदी की सफाई के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। बस जब आप पूजा की मूर्तियों की सफाई कर रही हैं तो ध्यान रखें कि आपको कभी भी घर में पहले से इस्तेमाल होने वाले पेस्ट से मूर्तियों की सफाई नहीं करनी है। इसकी सफाई के लिए नए टूथपेस्ट से मूर्तियों में लेप लगाएं और इन्हें अच्छी तरह से रगड़कर साफ़ कर लें। कुछ ही मिनटों में चांदी की मूर्तियों की चमक वापस आ जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें:काले पड़े चांदी के नेकलेस को इस तरह करें साफ

इन आसान तरीकों से आप घर में रखी चांदी की मूर्तियां कुछ ही समय में नए जैसी साफ़ कर सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।