Tulsi Plant Care in Winter: सर्द हवाओं में ऐसे करें तुलसी के पौधे की देखभाल, बिना धूप के भी रहेगा हरा-भरा

How To Care Tulsi Plant in Winter: तुलसी के पौधे, सर्द हवाओं के संपर्क में आते ही सूखने लगते हैं। इसलिए, सर्दियों में इसे ठंडी और शुष्क हवाओं से बचाना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए जानते हैं कि ठंड के मौसम में तुलसी के पौधे की देखभाल कैसे करें।
How To Care Tulsi Plant in Winter

Tulsi Plant Winter Care: हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बेहद पवित्र माना जाता है। कहा जाता है कि इस पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है और इसे घर के आंगन में लगाना शुभता का प्रतीक होता है। तुलसी के पौधे की पूजा करने के अलावा, इसकी पत्तियों में कई ऑषधीय गुण भी पाए जाते हैं, जो कि खासी-जुखाम जैसी बिमारियों में फायदेमंद होते हैं। यही वजह है कि यह पवित्र पौधा आपको लगभग हर भारतीय घरों में दिख जाता है।

तुलसी के पौधे की अच्छी देखभाल न होने पर यह सूखने भी लगता है। खास कर सर्दी के मौसम में जैसे ही पश्चिम की हवा शुरू होती है, इसके संपर्क में आकर पौधे भी सूखने लगते हैं। ठंड के मौसम में इन्‍हें अधिक देखभाल की जरूरत पड़ती है। तो चलिए विंटर सीजन में तुलसी के पौधे को सूखने, मुरझाने या कमजोर पड़ने बचाने के लिए हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं। इससे यह सर्दियों में भी हरा-भरा और हेल्‍दी बना रहेगा।

तुलसी के पौधे की सर्दियों में ऐसे करें देखभाल (How to Take Care of Tulsi Plant in Winter)

ठंड के मौसम तुलसी के पौधे की अच्छी देखभाल करने के लिए जरूरी है कि आप उनकी जगह का ध्यान रखें। अगर ये छांव वाली जगह पर रखा है, तो इसे बदलकर कहीं ऐसे स्थान पर रखें, जहां हल्की धूप मिलती हो। अगर जगह की कमी है तो आप इसे खिड़की के पास रख सकते हैं, ताकि थोड़ी बहुत रोशनी पौधे को मिलती रहे। ध्यान रहे तुलसी के पौधे को ऐसी जगह पर बिल्‍कुल न रखें, जहां डायरेक्‍ट ठंडी हवाएं आती हों।

तुलसी के पौधे में पानी देने का सही तरीका क्या है?

tulsi plant care in cold weather

सर्दियों के मौसम में तुलसी को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। ज्यादा पानी से इसकी जड़ें सड़ने की संभावना भी बढ़ जाती है। इसलिए, बेहतर यही होगा कि आप इसकी मिट्टी को थोड़ी सूखी रखें। ठंड के मौसम में कम सेकम पानी दें। वरना तुलसी का पौदा खराब हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-तुलसी के पौधे को मुरझाने से बचाने के लिए डालें ये केमिकल फ्री खाद

ठंड से तुलसी के पौधे को ऐसे बचाएं

how to care tulsi plant in winter

ठंड के मौसम में तुलसी के पौधे को कोशिश करें कि घर के अंदर ही रखें। अगर आप इसे बाहर रखते हैं, तो कम से रात में ही इसे घर के अंदर कर दें या किसी चीज से ढंक दें। बाहर खुले में रखने से अधिक ठंड के कारण तुलसी के पौदे का विकास रुक सकता है और ये जल्दी खराब हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-सूखी तुलसी में जान फूंक सकता है घर का बना ये लिक्विड खाद

सर्दियों में तुलसी के पौधे में खाद देने से बचें

सर्दियों में तुलसी के पौधे सुप्‍तावस्‍था में चले जाते हैं। ऐसे में, यदि आप इनमें भर-भर कर खाद देंगे तो इससे पौधे जल सकते हैं। इसलिए दिसंबर और जनवरी में खाद देने से आपको बचना चाहिए। सर्दियों में तुलसी की सही तरीके से देखभाल करने से यह पौधा हरा-भरा रह सकता है।

इसे भी पढ़ें-Tulsi Plant: प्लास्टिक की पुरानी बोतल में इस तरीके से उगा सकते हैं तुलसी, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP