तुलसी के पौधे को तेज धूप से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स

अगर आप गर्मी के मौसम में पौधे को हरा-भरा रखना चाहते हैं, तो आपको इनका खास तरह से ख्याल रखना होगा।

 
care tulsi plant in summer

पिछले कुछ समय से तेज धूप और गर्मी की वजह से लोग परेशान हो गए हैं। स्वेटर से अचानक लोग हाफ टी शर्ट पर आ गए हैं। ऐसे में पेड़ पौधों को भी पानी की अधिक जरूरत पड़ रही है। अगर इनका समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो तेज धूप की वजह से पेड़ पौधे सूरज की तेज रोशनी से झुलस जाएंगे।

गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा उन पौधों का ध्यान रखने की जरूरत है, तो छोटे और पतले तनों वाले होते हैं। ऐसे पौधे तेज धूप सह नहीं पाते। यही कारण है कि इनके पत्ते जल्दी झुलस जाते हैं और काले होकर गिरने लगते हैं। अगर समय रहते इनका ख्याल नहीं रखा गया, तो धीरे-धीरे पौधा पूरी तरह से सूखकर खराब हो जाएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको धूप से तुलसी के पौधों का ख्याल रखने के कुछ टिप्स बताएंगे।

दुपट्टे या कपड़े की मदद से तुलसी के पौधे को सूखने से बचाएं

tulsi care tips

  • पौधे बिना सूरज की रोशनी के अच्छे से नहीं खिल सकते। लेकिन अगर धूप तेज है और कई घंटो तक लगातार पौधे पर पड़ रही है, तो इससे पत्ते जल जाते हैं।
  • तुलसी के पौधे को गर्मी के मौसम में ताजा रखने के लिए आप तुलसी के ऊपर एक कपड़ा बांध सकते हैं।
  • आप मिट्टी के चारों तरफ तुलसी के पौधे से ऊंची डंडी लगाएं और इस डंडी के ऊपर सूती कपड़ा ओढ़ा दें।
  • ध्यान रखें कि यह कपड़ा तुलसी के पौधे से ऊपर रहे।
  • इससे तुलसी के पौधे पर धूप सीधी नहीं पड़ेगी और गर्मी के मौसम में पौधे को बचाया जा सकता है।

तुलसी के गमले का स्थान बदलें

basin plant

तुलसी के पौधे को करीब 4 से पांच घंटे की धूप चाहिए होती है। इससे पौधा अच्छे से बढ़ता है। लेकिन तेज धूप की वजह से पौधा कमजोर भी हो जाता है। गर्मियों के मौसम में सुबह 8 बजे से ही तेज धूप लगने लगती है। इसलिए पौधे को आप 5 घंटे तक धूप में रखने के बाद छांव में किसी जगह रख दें। (गुड़हल के पत्ते अचानक पीले होने लगे हैं तो जान लें कारण)

ध्यान रखें कि पौधे को घर के अंदर बंद कमरे में न रखें। आपको केवल पौधे को धूप वाले स्थान से हटाकर छांव वाली जगह पर रखना है। इससे पौधे को तेज धूप से बचाया जा सकता है।

पानी की मात्रा का ध्यान रखें

basin plant TIPS

अगर आप चाहते हैं कि गर्मियों के मौसम में भी तुलसी का पौधा हरा-भरा रहे, तो मिट्टी में नमी बनाएं रखें। अगर तेज धूप की वजह से मिट्टी से पानी सूख गया है, तो तुलसी का पौधा मुरझा जाएगा। इसलिए आप गर्मियों के मौसम में पौधे की मिट्टी में नमी का ध्यान रखें।

इसे भी पढ़ें- Curry Leaves Care: आपके घर में लगे करी पत्ते के पौधे से नहीं आती है खुशबू, तो करें बस यह 3 उपाय

मिट्टी के गमले में उगाएं पौधा

BASIL CARE IDEAS

अगर आप तुलसी का पौधा उगा रहे हैं, तो इसे प्लास्टि के डिब्बे की बजाय मिट्टी की गमलें में उगाएं। (गुलाब का पौधे में नहीं आ रहे हैं फूल)

क्योंकि जब आप पौधे को पानी देंगे, तो इससे मिट्टी का गमला भी पानी सोखेगा। ऐसे में मिट्टी में नमी होने पर, गमला ठंडा रहेगा। यह गर्मी के मौसम में पौधे को ठंडक देने में मदद करेगा।

पानी का स्प्रे

TULSI CARE DEAS

अधिक गर्मी और तेज धूप की वजह से पत्ते गर्म हो जाते हैं। यही कारण है कि पत्ते कमजोर हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं। अगर आप पौधे को पानी दे रहे हैं, तो स्प्रे की मदद से पत्तों पर हल्का पानी छिड़क सकते हैं। ऐसा करने से पौधे के पत्तों और तने को गर्मी से लड़ने में राहत मिलती है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP