Tulsi Plant: प्लास्टिक की पुरानी बोतल में इस तरीके से उगा सकते हैं तुलसी, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

How To Grow Tulsi Plant: इस आर्टिकल में वाटर बोतल में तुलसी का पौधा लगाने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस की जानकारी दी गई है।

how to grow tulsi in water bottle without seeds

How To Grow Tulsi Plant: तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र और पूजनीय माना जाता है। यही नहीं, स्वास्थ्य लाभ के लिए तुलसी की पत्तियां बेहद फायदेमंद होती हैं। इन्हीं कारणो से तुलसी के पौधे आपको हर घरों में देखने को मिल जाएंगी। मान्यता यह भी है कि घर के आंगन में तुलसी रहने से घर से निगेटिविटी दूर होती है और घरों में सकारात्मकता का संचार होता है।

कई बार लोग अपने घरों में तुलसी लगाते तो हैं, पर यह सूख जाती है और बार-बार पौधे लगाने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में, अगर आप भी अपने घर में तुलसी का पौधा लगाने की सोच रहे हैं, तो चलिए हम आपको इसे बोतल में उगाने की टिप्स बताते हैं।

पुरानी बोतल में कैसे उगाएं तुलसी का पौधा?

tulsi growing tips in hindi

आवश्यक सामग्री

  • पुरानी प्लास्टिक की बोतल (1 लीटर या उससे बड़ी)
  • मिट्टी
  • खाद
  • तुलसी के बीज
  • पानी

बोतल में तुलसी का पौधा लगाने की विधि

  • तुलसी का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले अपनी प्लास्टिक की बोतल को अच्छी तरह धोकर उसे तैयार कर लें।
  • बोतल का ढक्कन हटा दें। आप चाहें तो छोटे मुंह वाले को काट भी सकते हैं। फिर, इसके नीचे की तरफ 4-5 छोटे छेद करें ताकि पानी निकलने की जगह हो।
  • इसके बाद एक बर्तन में मिट्टी और खाद को 2:1 के अनुपात में मिलाएं।
tulsi growing tips
  • मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं और इसे ढीला-ढाला ही रहने दें।
  • अब, बोतल को लगभग 3/4 भाग तक तैयार मिट्टी से भर दें।
  • इसके बाद, बोतल के बिल्कुल बीच में 2-3 तुलसी के बीज बोएं।
  • फिर, बीजों को मिट्टी से ढक दें और हल्के से पानी दें।
  • इस बोतल को ऐसी जगह पर रखें, जहां उसे भरपूर धूप मिल सके।
  • मिट्टी को हमेशा नम रखें, लेकिन इसे बहुत ज्यादा गीली न होने दें।
  • इस तरह रोजाना पानी देते रहें।
  • कुछ दिनों में ही तुलसी के बीज अंकुरित होने लगेंगे।
  • जब अंकुर 2-3 इंच लंबे हो जाए, तो उन्हें पतला कर लें, ताकि बोतल में मजबूत पौधे रह जाएं।
  • बस, लिजिए पुरानी प्लास्टिक की बोतल में तुलसी लगकर तैयार है।

कैसे करें तुलसी के पौधे की देखभाल?

fertilizer for tulsi

  • तुलसी के पौधों को नियमित रूप से पानी दें।
  • जरुरत पड़ने पर इसमें नेचुरल खाद डालें।
  • मृत पत्तियों को आसपास से हटाते रहें।
  • आप बोतल को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए इसे पेंट करके डेकोरेट कर सकते हैं।
  • तुलसी के पौधे को नियमित रूप से छांटते रहें ताकि यह स्वस्थ रहे।

इसे भी पढ़ें-तुलसी का पौधा लगाने का सही समय क्या है?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP