तुलसी के पौधे को मुरझाने से बचाने के लिए डालें ये केमिकल फ्री खाद

गर्मी के आते ही तुलसी के पौधों की भी हालत खराब होने लगती है। ऐसे में, आज हम आपको इस पौधे में डालने के लिए केमिकल फ्री खाद के बारे में बताने वाले हैं, जिससे तुलसी के पौधे फिर से हरे-भरे हो जाएंगे।

tulsi plant fertilizer homemade

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र और पूजनीय माना गया है। यही कारण है कि हर भारतीय घरों में आपको तुलसी का पौधा अवश्य देखने को मिल जाता है। पर, इसके लिए समस्या गर्मी के दिनों में काफी हद तक बढ़ जाती है। इस मौसम के आते ही पौधे सूखने लगते हैं। ध्यान न दिया जाए तो मुरझाने के बाद पौधे पूरी तरह से खत्म भी हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप समय-समय पर पौधे में पानी और खाद डालते रहें। हालांकि, आपको कई तरह के खाद मार्केट में भी मिल जाएंगे। पर, लगभग सभी केमिकल युक्त होते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे खाद के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें कोई केमिकल नहीं होगा। आप इसे घर पर ही तैयार कर सकती हैं। इसकी मदद से आपके तुलसी के पौधे की खोई हुई हरियाली वापस आ सकती है।

तुलसी के पौधे के लिए केमिकल-मुक्त खाद कौन से हैं?

basil fertilizer homemade

तुलसी के लिए गोबर की खाद फायदेमंद

गोबर की खाद एक प्राकृतिक और सबसे आसानी से मिलने वाला खाद है, जो पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसे घर पर तैयार करने के लिए, आप गाय या भैंस के गोबर को इकट्ठा कर सकते हैं। इसे एक साथ रखकर इसमें सूखी घास या पत्तियों को मिला दें। फिर, इस मिश्रण को ढककर कुछ हफ्तों के लिए रखें। जब यह पूरी तरह से सड़ जाए, तो समझ लीजिए आपकी खाद तैयार है। इसके अलावा, आप गोबर को सुखाकर भी खाद बना सकते हैं।

गेंदे के फूलों की खाद

यह खाद फास्फोरस और पोटेशियम से भरपूर होती है, जो तुलसी के पौधे की वृद्धि में मदद करती है। इसे तैयार करने के लिए आपको गेंदे के फूलों को इकट्ठा करके सुखा लेना है। फिर, उसे पीसकर पाउडर बना लेना है। अब, इस पाउडर को आप डायरेक्ट मिट्टी में मिला सकते हैं या हल्के पानी में घोलकर भी तुलसी के पौधे में डाल सकते हैं।

सब्जियों के छिलके से बनाएं खाद

best natural fertilizer for tulsi plant

आप तुलसी के पौधे की अच्छी केयर के लिए अपने घर पर सब्जियों के छिलके से भी खाद तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको सारे छिलके को इकट्ठा करना है। फिर, इसमें चाय पत्ती डालकर एक बर्तन में रखकर महीने भर के लिए छोड़ दें। आप देखेंगे कि यह खाद पौधे में डालने के लिए तैयार हो गया है। इसके अलावा, आप चाहें तोकेले के छिलके से भी खादतैयार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Tulsi Plant में केले के छिलकों का पाउडर डालने से क्या होता है?

तुलसी के पौधों में खाद कैसे डालें?

  • तुलसी के पौधों में खाद डालने से पहले गमले में मौजूद मिट्टी को नम कर लें।
  • ध्यान रहे कि खाद को पौधे की जड़ों से दूर रखें। जड़ के पास खाद डालने से पौधे सड़ सकते हैं।
  • तुलसी के पौधे में आपको बहुत ज्यादा खाद नहीं डालना है, क्योंकि इससे जड़ें जल सकती हैं।
  • गर्मी के मौसम में हर 2-3 सप्ताह में खाद डालते रहें।

इसे भी पढ़ें-तुलसी का पौधा लगाने का सही समय क्या है?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP