herzindagi
side effects of applying lemon dandruff

Dandruff Problem: डैंड्रफ को कम करने के लिए न करें नींबू का इस्तेमाल, एक्सपर्ट से जानें नुकसान

बालों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ते ही हम अलग-अलग चीजों को अप्लाई करना शुरू कर देते हैं। लेकिन जरूरी नहीं जिन चीजों को आप लगा रही हैं उससे आपके बालों से डैंड्रफ दूर हो जाए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-18, 19:41 IST

बालों में अक्सर कई तरह की समस्याएं देखी जाती है। जैसे बालों का झड़ना, ड्राईनेस और डैंड्रफ की समस्या होने लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बदलते मौसम का असर हमारे बालों पर दिखता है। कई सारे लोग ऐसे हैं जो इसे सही करने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैक्स को ट्राई करते हैं। आजकल नींबू और तेल को लगाने का नुस्खा वायरल हो रहा है। लेकिन क्या इससे बालों में मौजूद डैंड्रफ कम होता है। चलिए इसके बारे में डॉक्टर सलोनी वोहरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने इसे न लगाने के बारे में बताया है। साथ ही इससे होने वाले साइड इफेक्ट की जानकारी भी दी है।

डैंड्रफ होने के कारण

Dandruff for use lemon

  • जब स्कैल्प में मालासेजिया फंगस होने लगता है, तब डैंड्रफ की समस्या स्कैल्प को डैमेज करने लगती है और बालों में ड्राइनेस पैदा करती है।
  • बालों को सही से वॉश न करने के कारण भी डैंड्रफ की समस्या ज्यादा होती है।
  • गर्म पानी से हेयर वॉश भी नहीं करना चाहिए इससे भी डैंड्रफ बढ़ता है। इसकी जगह पर आप नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करें।

डैंड्रफ वाले बालों में नींबू लगाने के नुकसान

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Saloni Vora-Gala (@dr_salonivora)

ऐसा कहा जाता है कि जब आप बालों में नींबू अप्लाई करते हैं तो डैंड्रफ की समस्या कम हो जाती है। लेकिन ऐसा नहीं है। यह कभी-कभी बालों में लगाया जा सकता है। लेकिन अगर आप इसे ज्यादा लगाएंगी तो यह आपके स्कैल्प को ड्राई कर देगा, जिसकी वजह से बालों में खुजली, रेडनेस और दाने होने शुरू हो जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे लगाने से आपके बालों से नेचुरली पीएच बैलेंस कम हो जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: Dandruff Treatment: बस ये 3 आसान तरीके दिलाएंगे डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा

यह विडियो भी देखें

इन चीजों का करें इस्तेमाल 

Dandruff and lemon

  • अगर आप डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा ही पाना चाहती हैं तो इसके लिए आप डैंड्रफ कंट्रोल शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। 
  • आप चाहें तो इसके लिए एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकती हैं। साथ ही उनके बताए प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • अगर आपको ऑयल भी लगाना है तो इसके लिए हैवी नहीं बल्कि बाजार में मिलने वाले लाइट हेयर ऑयल का इस्तेमाल करेंगे। जिससे बाल खराब नहीं होंगे।

एक्सपर्ट के बताए गए तरीके से यह साबित होता है कि डैंड्रफ वाले बालों में नींबू का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए। इससे बाल खराब होते हैं। साथ ही सफेद भी नजर आते हैं। इससे बेहतर है कि आप डॉक्टर की सलाह पर चीजों का इस्तेमाल करें। जिससे बाल हेल्दी नजर आए।

नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ से भर गया है आपका स्कैल्प तो इस तरह कम करें यह समस्या

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 


अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।