herzindagi
How to get more flowers in rose plant

Rose Plant Care: गुलाब के पौधे में डालें 5 रुपये की यह चीज, गुच्छों में खिलेंगे खूबसूरत फूल

क्या आपको पता है कि गुलाब के पौधों में हम कई ऐसी चीजें डाल सकते हैं जिनकी मदद से वो बहुत ज्यादा फूल दें। आज हम आपको माली का बताया ऐसा ही सीक्रेट बताने जा रहे हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-05-22, 10:09 IST

गुलाब का पौधा किसे अच्छा नहीं लगता। अगर आपको गर्डनिंग का शौक है, तो आपको पता होगा कि किसी पौधे में फूल लाने के लिए आपको सही समय पर फर्टिलाइजर, कटिंग और पानी देने की जरूरत होती है। गुलाब के पौधे के साथ भी यही है। कई लोगों को लगता है कि गुलाब बहुत ज्यादा मेंटेनेंस मांगता है और उसके बाद ही खिलता है, लेकिन ऐसा नहीं है। यह पौधा कम मेहनत में भी फूलों से भर सकता है।

गुलाब के लिए आपको बहुत ज्यादा महंगे फर्टिलाइजर्स का इस्तेमाल नहीं करना होगा। क्या आपको पता है कि पांच रुपये के DIY हैक से गुलाब के पौधे में बहुत से फूल आ सकते हैं। चलिए आज आपको उनके बारे में बताते हैं।

हमने नोएडा सेक्टर 27 स्थित नर्सरी के माली कमलेश कुशवाहा से बात की। उन्होंने हमें नर्सरी वालों के कुछ सीक्रेट्स बताए जो अधिकतर लोग नहीं जानते।

इसे जरूर पढ़ें- गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं ऐसा फर्टिलाइजर जो फूलों से भर देगा आपका गार्डन

कब करनी चाहिए गुलाब की कटिंग?

गुलाब की कटिंग आपको होली के 15 दिन बाद और दिवाली से 15 दिन पहले करनी चाहिए। अगर वो समय निकल गया है, तो भी आप अपने गुलाब की थोड़ी बहुत छंटाई तो कर ही दें। ऐसा करने से गुलाब की नई टहनियां फूटती हैं। इसी के साथ, अगर गुलाब में ऊपरी तरफ कोई कीड़ा या फंगस लग गई है, तो वो हट जाता है। गुलाब ज्यादा हेल्दी होता है।

जिस समय आप गुलाब की कटिंग करें उस समय पानी डालने के बाद अगले दिन इसकी मिट्टी की गुढ़ाई कर दें। इसके बाद इसे थोड़ा सूखने दें और जड़ों में हवा लगने दें। मिट्टी को बिल्कुल ड्राई नहीं होने देना है, लेकिन रोजाना पानी भी नहीं डालना है।

fertilizing the roze plant

इसी के साथ, अगर आपके पौधे में फूल झड़ गए हैं, तो उसके नॉड्स को काट दीजिए। फूल की स्टेम को भी काटना है। ऐसे में कलियों को ज्यादा पोषण मिलेगा और फूल ज्यादा आएंगे। दरअसल, सूखे फूलों के नॉड्स की मदद से ही गुलाब के बीज बनते हैं। अधिकतर गुलाब कलम से उगाए जाते हैं और इसलिए बीज की जरूरत नहीं होती। ऐसे में नॉड्स तक पोषण पहुंचाने की जरूरत नहीं होती है।

यह विडियो भी देखें

15 दिन के अंतराल में हमेशा करें गुढ़ाई

गुलाब के पौधे की जड़ों पर थोड़ी हवा लगना बहुत जरूरी है। इसके साथ, उसकी मिट्टी की सफाई भी जरूरी है। अगर उसमें घास उग आई है, पत्तियां गिर गई हैं, तो उसे हटा दें। मिट्टी की गुढ़ाई करने के बाद उसे कम से कम 3 दिन सूखने दें। इससे आपके पौधे में फूल आते रहेंगे।

कई लोग यह गलती करते हैं कि गुढ़ाई करने के बाद तुरंत पानी डाल देते हैं। ऐसे में आपके पौधे के मरने की गुंजाइश भी होगी।

roze plant and its fertilizers

इसे जरूर पढ़ें- 10 रुपये की यह चीज आपके गुड़हल के पौधे में उगा सकती है ढेरों फूल

दो रुपये की चीज जो गुलाब को देगी फायदा

आपको शायद पता ना हो, लेकिन चॉक का इस्तेमाल कर गुलाब के पौधे को बहुत ही अच्छा बनाया जा सकता है। जी हां, ब्लैकबोर्ड पर लिखने के लिए इस्तेमाल होने वाली चॉक असल में गुलाब के पौधे की कैल्शियम की जरूरत को पूरा कर सकती है। आपको बस चॉक के पीस काटकर मिट्टी में गाड़ देने हैं। दो चॉक से ही काम हो जाएगा। मिट्टी नम होनी चाहिए, लेकिन बहुत ज्यादा गीली या बहुत सूखी नहीं।

गुलाब के लिए दूसरी बहुत जरूरी चीज

गुलाब के लिए एन-पी-के फर्टिलाइजर बहुत अच्छा साबित हो सकता है। इसमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम की भरपूर मात्रा होती है। यही तीनों गुलाब की ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी हैं। आप 20-25 दिनों में एक बार इस फर्टिलाइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा, आप गोबर की खाद का प्रयोग भी कर सकती हैं।

गुलाब के पौधे की मिट्टी नम होनी चाहिए, लेकिन बहुत ज्यादा गीली नहीं। यह नियम हमेशा याद रखें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।