ऑनलाइन पेमेंट से लेकर सूचना लेने और देने तक का सारा काम मोबाइल के इस्तेमाल से आसानी से हो जाता है। इसलिए मोबाइल खो जाने या चोरी हो जाने पर कई बार मोबाइल के कीमत से ज्यादा, उसमें स्टोर डाटा के नुकसान या गलत इस्तेमाल होने का डर रहता है। अक्सर, साइबर फ्रॉड में यूजर के डाटा के साथ छेड़छाड़ किया जाता है। ऐसे में मोबाइल बैंकिंग का डाटा लीक होने या फ्रॉड होने का डर रहता है। देश में सरकार की डिजिटल इंडिया की योजना लगभग सभी घरों में पहुंच गई है। इसे इस्तेमाल करते हुए कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है, इन बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है।
अगर आपका फोन खो गया है या चोरी हो गया है, तो तुरंत अपने गूगल पे, फोन पे, पेटीएम और यूपीआई आईडी को ब्लॉक कर देना चाहिए। इससे आपके बैंक अकाउंट को किसी अनऑथराइज्ड लेनदेन से बचाने में मदद मिलेगी आज हम जानेंगे कि कैसे अपनी UPI Id ब्लॉक करें।
अपने बैंक को सूचित करें:
सबसे पहले, आपको तुरंत अपने बैंक को सूचित करना चाहिए कि आपका फोन खो गया है या चोरी हो गया है। आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके या बैंक की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करके ऐसा कर सकते हैं।
अपने UPI ऐप को अनइंस्टॉल करें:
अगर आप किसी UPI ऐप (जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm) का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इसे अपने किसी दूसरे डिवाइस में लॉगिन कर के अकाउंट लॉगआउट और अनइंस्टॉल करना चाहिए। इससे यह तय होगा कि कोई भी आपके UPI ID का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
अपने UPI पिन को बदलें:
अगर आपको याद है कि आपने अपने UPI ऐप के लिए एक पिन सेट किया है, तो आपको इसे तुरंत बदलना चाहिए। आप अपने बैंक की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से अपना पिन बदल सकते हैं।
अपना मोबाइल नंबर ब्लॉक करें:
अगर आपके बैंक अकाउंट को आपके मोबाइल नंबर से जोड़ा गया है, तो आपको अपने मोबाइल नंबर को ब्लॉक करना चाहिए। यह आपके बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क करके किया जा सकता है।
साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करें:
अगर आपको संदेह है कि आपके UPI ID का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए किया गया है, तो आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर या ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
पेटीएम यूपीआई आईडी को ब्लॉक करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें:
- पेटीएम बैंक हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल करें।
- "Lost Phone" ऑप्शन का चयन करें।
- यहां आपको खोए हुए फोन के नंबर को दर्ज करने का विकल्प मिलेगा।
- फिर आपको "Logout from all devices" ऑप्शन का चयन करना होगा।
- इसके बाद PayTM की वेबसाइट पर जाएं और "24×7 Help" ऑप्शन का चयन करें।
- इस तरह आप "Report a Fraud" या फिर "Message Us" ऑप्शन का चयन कर सकते हैं।
- फिर आपको पुलिस रिपोर्ट समेत कुछ डिटेल देनी होगी।
- सारी डिटेल की जांच के बाद आपके PayTM अकाउंट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया जाएगा।

ऐसे ब्लॉक करें गूगल पे यूपीआई आईडी
एंड्रॉइड यूजर्स के लिए:
- अपने फोन से 18004190157 नंबर डायल करें।
- कस्टमर केयर को गूगल पे अकाउंट ब्लॉक करने की जानकारी दें।
- गूगल फाइंड माय फोन को किसी पीसी या फिर फोन पर लॉगिन करें।
- गूगल पे के सारे डेटा को रिमोटली डिलीट करें।
इसे भी पढ़ें: मोबाइल फोन खो जाने पर अपने बैंक अकाउंट से यूपीआई (UPI) पेमेंट को ऐसे बंद करें
iOS यूजर्स के लिए:
- अपने फोन से 18004190157 नंबर डायल करें।
- कस्टमर केयर को गूगल पे अकाउंट ब्लॉक करने की जानकारी दें।
- find my app और अन्य ऐपल अथॉराइज्ड टूल से सारा डाटा डिलीट करके गूगल पे अकाउंट ब्लॉक करें।
ऐसे करें ब्लॉक करें फोन पे यूपीआई आईडी
- आपको फोनपे कस्टमर केयर से संपर्क करना होगा।
- आप 02268727374 या 08068727374 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
- इसके बाद कस्टमर केयर आपको आईडी ब्लॉक करने में मदद कर सकता है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों