मिलावटी घी, दूध, मिठाईयां, मसाले और खाने-पीने की अन्य चीजें बाजार में धड़ल्ले से बिक रही हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं सिर्फ खाने-पीने की चीजों में ही नहीं, बल्कि पेट्रोल भी मिलावट की जाती है। जी हां, मिलावटी पेट्रोल का सीधा-सीधा असर गाड़ी की माइलेज और इंजन पर पड़ता है। ऐसे में पेट्रोल की क्वालिटी का अच्छा होना जरूरी होता है।
पेट्रोल में मिलावट की शिकायतें खूब सामने आती हैं। अगर आपके मन में भी पेट्रोल की प्योरिटी को लेकर सवाल उठता है तो आसानी से घर पर इसकी क्वालिटी को चेक कर सकती हैं। पेट्रोल की प्योरिटी को चेक करना बहुत ही आसान होता है, इसके लिए आपको बस फिल्टर पेपर की जरूरत होती है।
इसे भी पढ़ें- क्या आप भी पेट्रोल से कार या बाइक के पुर्जे करते हैं साफ, जानें फायदे और नुकसान
पेट्रोल की प्योरिटी उसकी डेंसिटी से की जा सकती है। पेट्रोल की डेंसिटी अगर 730 से 800 के बीच है, तो यह प्योर माना जाता है। वहीं प्योर डीजल की डेंसिटी 830 से 900 के बीच मानी गई है। पेट्रोल पंप्स पर कई सुविधाएं मिलती हैं।
इसे भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल भरते समय इन बातों पर जरूर दें ध्यान, बनाएं अपनी सुरक्षित यात्रा
मिलावटी पेट्रोल की पहचान कैसे की जा सकती है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।