herzindagi
Is air free at petrol pump

पेट्रोल पंप पर मुफ्त में मिलती हैं ये सुविधाएं, जानिए कैसे उठाएं फायदा

पेट्रोल पंप पर फ्री में कई सुविधाएं आपको दी जाती है। क्या आप जानती हैं कि इन सुविधाओं का लाभ कैसे उठाएं।  
Editorial
Updated:- 2023-07-03, 17:38 IST

पेट्रोल पंप पर आप भी पेट्रोल भरवाने जाते ही होंगे। ऐसे में क्या आपने वहां मौजूद कुछ खास चीजों का आनंद उठाया है। अगर नहीं, तो हम आपको बता दे कि सभी पेट्रोल पंप पर कुछ चीजें बिल्कुल मुफ्त होते हैं। ऐसे में अगर आप दोबारा पेट्रोल पंप जाएं तो इन चीजों का लाभ उठाना ना भूलें।

फोन की सुविधा

आपात स्थिति के लिए सभी पेट्रोल पंप पर फोन होता है। अगर आपके पास फोन नहीं है तो आप पेट्रोल पंप पर मौजूद फोन से किसी को भी आसानी से फोन कर सकती हैं। इसकी सुविधा आपके लिए फ्री होती हैं। इसके लिए आपको एक भी रुपये नहीं देने होते हैं। 

फर्स्ट एड किट

which service are free at petrol pumps

अगर आपको चोट आ गई है और आस- पास में कोई भी मेडिकल की दुकान नहीं है तो आप फर्स्ट एड किट पेट्रोल पंप से ले सकती हैं। यहां आपको मुफ्त में फर्स्ट एड किट मिल जाएगा। इसमें पट्टी, ऑइंटमेंट के साथ ही पेनकिलर, पैरासिटामॉल जैसी बेसिक दवाइयां रखी जाती हैं। इन चीजों का इस्तेमाल आप कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- पेट्रोल पंप पर क्यों फोन पर नहीं कर सकते बात, जानें

पीने का पानी

पीने का पानी भी आपको मुफ्त में पेट्रोल पंप पर मिल जाएगा। ऐसे में अगर आपको प्यास लगी है तो आप पेट्रोल पंप पर होने वाली स्टाफ से कहेंगे कि आपको पीने का पानी चाहिए तो वह आपको दे देगा। इसके लिए आपको पैसे देने की जरूरत नहीं है।

इसे जरूर पढ़ें- कार हो या स्कूटी, पेट्रोल-डीजल भरवाते समय इन चीजों का ध्यान रखना है बहुत जरूरी

फ्री में हवा भरवाना

अगर आप फ्री में हवा भरवाना चाहती हैं तो आपको किसी दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है। आप अपनी गाड़ी में आसानी से पेट्रोल पंप से हवा भरवा सकती हैं। यह सुविधा अधिकांस पेट्रोल पंप मुफ्त में ही देते हैं। 

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।     

यह विडियो भी देखें

 

image credit: instagram 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।