तेल लगने के कारण लकड़ी का सामान हो गया है गंदा और चिपचिपा? ऐसे करें साफ

Oil Stains: फर्नीचर पर लगे तेल के दाग को आप बेकिंग सोडा से लेकर टूथपेस्ट तक का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये सभी चीजें क्लीनिंग के लिए बेहद असरदार हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-09-21, 13:29 IST
how can i remove oil stains from furniture

How Can I Remove Oil Stains From Wood: दाग अच्छे हैं, बिल्कुल नहीं। दाग लगने के कारण अक्सर चीजें केवल एक कोने में रख दी जाती है या उनका इस्तेमाल नहीं किया जाता है। घर को सुंदर बनाने और ऑर्गेनाइज रखने के लिए फर्नीचर का इस्तेमाल किया जाता है। लकड़ी का सामान भी आसानी से गंदा हो जाता है। केवल गंदा ही नहीं, इस पर दाग भी लग जाते हैं।

क्या आपके ड्रेसिंग टेबल पर तेल का दाग लग गया है? इसके कारण फर्नीचर बेहद गंदा दिख रहा है? क्या आपको इसे साफ करने के लिए बेहद मेहनत करनी पड़ती है? इसके बावजूद भी फर्नीचर साफ नहीं होता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको दाग और ग्रीसी लकड़ी के सामान को साफ करने का तरीका बताएंगे।

डिश सोप से कैसे हटाएं फर्नीचर पर लगे दाग (Oil Stain Removing Tips)

how to remove oil stain from wood

क्या आपके फर्नीचर पर तेल का दाग लग गया है? तेल पर धूल-गंदगी जम जाती है, जिसके कारण फर्नीचर ग्रीसी नजर आता है। दाग को हटाने के लिए डिश सोप का इस्तेमाल किया जा सकता है-

  • सबसे पहले पानी को गर्म कर लें।
  • अब गर्म पानी में माइल्ड डिश सोप डालें।
  • दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें।
  • अब इस पेस्ट में स्पॉन्ज को भिगो लें।
  • स्पॉन्ज की मदद से तेल के दाग को हटाएं।
  • कुछ देर फर्नीचर को अच्छे से रगड़ लें।
  • एक साफ गीले कपड़े से फर्नीचर को पोंछ लें।

सिरका से कैसे हटाएं तेल का दाग? (Furniture Cleaning Hacks)

सफेद सिरका का इस्तेमाल खिड़की, हार्डवुड फ्लोर और कार्पेट पर लगे दाग को हटाने के लिए किया जाता है। यह क्लीनिंग के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। आप भी घर को साफ रखने के लिए सफेद सिरका का उपयोग कर सकती हैं।

क्या आपके घर का फर्नीचर गंदा हो गया है? गंदगी के कारण यह चिपचिपा हो गया है, तो इस वक्त रहते ही साफ करना चाहिए ताकि फर्नीचर नए जैसा नजर आए। तेल के दाग से छुटकारा पाने के लिए ऐसे करें सिरका का उपयोग-

  • गर्म पानी में बराबर मात्रा में सफेद सिरका मिलाएं।
  • अब एक साफ मुलायम कपड़े की मदद से फर्नीचर को साफ कर लें।
  • कपड़े को पेस्ट में भिगोएं नहीं, क्योंकि ज्यादा गीले कपड़े के उपयोग से लकड़ी पर नमी हो सकती है।

तेल के दाग को हटाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो (How To Remove Old Oil Stains)

  • पेपर टावल की मदद से तेल को सोख लें।
  • तेल को साफ करने के लिए एक ही पेपर टावल का उपयोग न करें।
  • अब फर्नीचर पर जहां तेल का दाग लगा है, वहां पर बेबी पाउडर डालें।
  • करीब आधे घंटे बाद पाउडर को साफ कर लें।
  • अब तेल के दाग के ऊपर एक साफ कपड़ा रखें।
  • प्रेस को लो हीट सेटिंग पर हीट करें और कपड़े के ऊपर आगे-पीछे की तरफ प्रेस करें।

तेल के दाग को हटाने के लिए घरेलू नुस्खा

how to remove oil stain from wood with rubbing alcohol

ग्रीसी फर्नीचर को साफ और चमकदार बनाए रखने के लिए आपको किसी महंगे फर्नीचर का इस्तेमाल करना जरूरी है। रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको यह अल्कोहल आसानी से स्टोर पर मिल जाएगा। बस आपको इसे दाग वाली जगह पर स्प्रे करना होगा। कुछ देर अब्जॉर्ब होने दें।

इन चीजों से भी हटा सकती हैं तेल का दाग

  • नमक का इस्तेमाल खाने के अलावा क्लीनिंग में भी किया जा सकता है। तेल के दाग को हटाने के लिए नमक, पानी और नींबू के रस का पेस्ट बना लें और इसे दाग पर स्प्रे कर लें।
  • वैसलीन लगाने से होंठ नहीं फटते हैं। वैसलीन का उपयोग तेल के दाग को हटाने के लिए करें। बस इसे दाग वाली जगह पर रब कर लें।

दाग को हटाने के लिए टिप्स

  • अगर आपके पास बेबी पाउडर नहीं है, तो आप बेकिंग सोडा और कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • डाइल्यूट डिशवॉशिंग डिटर्जेंट से वुडन फर्नीचर पर लगे दाग को साफ कर लें।
  • जब फर्नीचर पर तेल का दाग लग जाए, तुरंत इसे साफ करें। दाग को साफ करने के लिए कपड़े या पेपर टावल का उपयोग करें।
  • फर्नीचर के आसपास तेल की बोतल न रखें। अगर रख रही हैं, तो नीचे कोई छोटा कपड़ा या कार्डबोर्ड जरूर रखें। इससे फर्नीचर पर तेल का दाग नहीं लगेगा।
  • तेल के दाग को हटाने के बाद फर्नीचर को धूप में जरूर रखें, ताकि लकड़ी नमी के कारण खराब न हो। आप फर्नीचर को ड्राई करने के लिए ब्लो ड्रायर का उपयोग कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP