घर पर ही बना सकती हैं फ्रेग्नेंस ऑयल, मिनटों में महकने लगेगा हर कोना

क्या आप भी अपने घर का कोना-कोना महकाना चाहती हैं? तो घर पर ही सस्ते में फ्रेग्नेंस ऑयल बना सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं कि घर पर कैसे फ्रेग्नेंस ऑयल कैसे बनाया जा सकता है।

how to make fragnance oil from essential oils

साफ-सुथरा घर सिर्फ देखने में ही अच्छा नहीं लगता है, बल्कि दिल और दिमाग को भी सुकून देता है। लेकिन कई बार जितनी-मर्जी सफाई कर लो घर में एक अजीब-सी महक आती रहती है। समझ नहीं आता है कि आखिर बदबू कहां से आ रही है। बदबू को भगाने के लिए हम घर में तरह-तरह के रूम फ्रेशनर्स से लेकर फ्रेग्नेंस ऑयल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जरूरी नहीं है कि हर बार बाजार से ही खरीदकर रूम फ्रेशनर या फ्रेग्नेंस ऑयल का इस्तेमाल किया जाए।

घर के कोने-कोने को खुशबू से महकाना चाहती हैं, तो घर पर ही फ्रेग्नेंस ऑयल तैयार कर सकती हैं। जी हां, घर पर फ्रेग्नेंस ऑयल बनाना बहुत ही आसान प्रोसेस है। इसके लिए बस आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी, जिनसे आप अपनी पसंद का फ्रेग्नेंस ऑयल तैयार कर सकती हैं।

फ्रेग्नेंस ऑयल बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • फ्रेग्नेंस ऑयल बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कप बेस ऑयल की जरूरत होगी। यह बेस ऑयल जोजोबा या बादाम का तेल भी हो सकता है।
  • बेस ऑयल के बाद खुशबू के लिए अपनी पसंद के 12-13 फूल ले सकती हैं। खुशबू के लिए मोगरे या गुलाब के फूल चुनना फायदेमंद हो सकता है।
  • फ्रेग्नेंस ऑयल रखने के लिए एक साफ कांच की बोतल या जार ले लें। फ्रेग्नेंस ऑयल निकालने के लिए एक ड्रॉपर की भी जरूरत होगी।
What are the ingredients in fragrance oils

फ्रेग्नेंस ऑयल कैसे बनाया जा सकता है?

  • फ्रेग्नेंस ऑयल बनाने के लिए ऐसा बेस ऑयल लें, जिसकी खुद की कोई महक ना हो। फिर एक कांच की बोतल में बेस ऑयल को भर दें। आप चाहें तो बेस ऑयल में एसेंशियल ऑयल की भी कुछ बूंदें मिला सकती हैं।
  • मोगरे या गुलाब के फूलों को लेकर कूट लें और बेस ऑयल की बोतल में डाल दें। बेस ऑयल और फूलों वाले मिक्सचर की बोतल को 5 दिनों के लिए किसी गर्म जगह पर रख दें। ध्यान रहे कि ऑयल और फूलों वाली कांच की बोतल को धूप में नहीं रखना है और ना ही गैस के पास रखना है।

फ्रेग्नेंस ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें?

  • घर पर तैयार फ्रेग्नेंस ऑयल का इस्तेमाल आप कई तरह से कर सकती हैं। जिसमें पहला है कि आप फ्रेग्नेंस ऑयल को एक स्प्रे बोतल में भर दें। अब इससे पर्दों, सोफा या बेडशीट पर स्प्रे कर दें। इससे घर में आने वाली अजीब महक दूर हो जाएगी।
What is the process of making fragrance oil
  • बाजार में कई तरह के एसेंशियल ऑयल बर्नर आते हैं। अगर आपके पास एसेंशियल ऑयल बर्नर है, तो आप उसमें पानी और कुछ बूदें फ्रेग्नेंस ऑयल की डालकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार आप फ्रेग्नेंस ऑयल की मात्रा बढ़ा सकती हैं। इस तरह से आपके घर में लंबे समय तक भीनी-भीनी खुशबू आती रहेगी। घर को महकाने के लिए आप परफ्यूम का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

फूलों के अलावा किन-किन चीजों से बन सकता है फ्रेग्नेंस ऑयल?

  • फ्रेग्नेंस ऑयल फूलों के अलावा भी कई चीजों से तैयार किया जा सकता है। अगर आप लैवेंडर की खुशबू वाला फ्रेग्नेंस ऑयल तैयार करना चाहती हैं, तो उन्हीं फूलों का इस्तेमाल करें।
  • पिपरमेंट की खुशबू वाला फ्रेग्नेंस ऑयल बनाने के लिए आपको खूब सारी पुदीने की पत्तियों की जरूरत होगी। फूलों की जगह आप पुदीने की पत्तियों को कूटकर बेस ऑयल में मिला सकती हैं। पिपरमेंट वाला फ्रेग्नेंस ऑयल, दिमाग को शांत करने और ताजगी-ऊर्जा से भरने में भी मदद करता है।
  • संतरा और नींबू के रस से भी फ्रेग्नेंस ऑयल तैयार किया जा सकता है। इसके लिए बेस ऑयल में संतरा और नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलानी होती हैं।

घर पर किस तरह से फ्रेग्नेंस ऑयल तैयार किया जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP