How to Take Care Broom: झाड़ू हम सभी के घर पर होती है। अधिकतर लोगों के लिए यह एक समस्या भी है क्योंकि झाड़ू बहुत जल्दी खराब हो जाती है। ऐसा होने पर कई बार हमें महीने में 2 बार भी झाड़ू खरीदनी पड़ जाती है। इस दिक्कत से बचने का सबसे आसान तरीका है कि आप नयी झाड़ू को पैकेट में से निकालने के बाद ही एक ट्रिक फॉलो करें। आइए जानते हैं इससे कैसे आपकी झाड़ू नयी रहेगी।
इसे भी पढ़ेंः Cleaning Tips: घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप झाड़ू के ऊपरी हिस्से में धागा बांध देंगे, तो भी वो लंबे समय तक नयी रहेगी। जहां झाड़ू का प्लास्टिक खत्म होता है, वहां धागा बांधने से झाड़ू लगाते वक्त अटकने पर भी झाड़ू खराब नहीं होती है। ना ही छोटे-छोटे हिस्से टूटते हैं।
झाड़ू को नया रखने के लिए सबसे जरूरी है कि आप पानी में झाड़ू ना लगाएं। अगर आपने गीले फर्श पर झाड़ू लगाई, तो कुछ ही दिनों के अंदर आपकी झाड़ू खराब हो जाएगी। (इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई)
इसे भी पढ़ेंः Vastu Tips: पुरानी झाड़ू को फेंकने से पहले आजमाएं ये टोटके, हो जाएंगे मालामाल
इन सभी टिप्स के साथ-साथ आपको झाड़ू को नया रखने के लिए उसे इस्तेमाल करते वक्त भी ध्यान रखना चाहिए। अगर आप उबड़खाबड़ फर्श पर झाड़ू लगाएंगे, तो आपकी झाड़ू बहुत जल्दी घिस जाएगी और छोटी हो जाएगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Image Credit - Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।