herzindagi
know how actress nushrat bharucha started her career in hindi

फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से लेकर 'ड्रीम गर्ल' तक, जानें कैसे ऐक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने की थी अपने करियर की शुरुआत

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने कई हिट फिल्मों में काम किया है, पर उन्होंने अपना करियर छोटे पर्दे से शुरू किया था, लेकिन अब उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। 
Editorial
Updated:- 2023-05-27, 12:00 IST

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने बहुत कम समय में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों को दिवाना बना दिया है। फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से लेकर 'ड्रीम गर्ल' तक कई हिट फिल्मों में नुसरत भरूचा ने शानदार एक्टिंग की है पर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कैसे की थी? आइए हम आपको बताते हैं।

टीवी सीरियल से की शुरुआत

about nushrat bharucha

नुसरत भरूचा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 से की थी। सबसे नुसरत ने जी टीवी के सीरियल 'किट्टी पार्टी' में काम किया था। वह कुछ ही हफ्तों के लिए ही इस सीरियल में नजर आई थीं। इसके बाद नुसरत ने दूसरे टीवी शो 'सेवन' में काम किया था।

View this post on Instagram

A post shared by Nushrratt Bharuccha (@nushrrattbharuccha)

धीरे-धीरे उन्हें फिल्मों में एक्टिंग करने का मौका मिलने लगा और साल 2006 में नुसरत भरूचा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'जय संतोषी मां' से की थी। यह फिल्म बहुत अधिक कमाई तो नहीं कर पाई पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।

इसे जरूर पढ़ें- एक्टिंग ही नहीं, बेहतरीन सिंगिंग भी करते हैं यह फिल्मी सितारे

फिल्मों में नहीं मिलता था काम

View this post on Instagram

A post shared by Nushrratt Bharuccha (@nushrrattbharuccha)

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए अपने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें फिल्मों से कई अलग-अलग वजहों से बाहर किया गया जिससे उनके मन में खटास भर गई थी। उन्हें को फिल्मों से यह कहकर भी हटाया गया कि वह पोस्टर में अच्छी नहीं लगती हैं। उन्होंने अपने करियर में इस किस्म की कई सारी लाइन्स सुनी हैं। इसलिए वे हमेशा नए लोगों के साथ काम करने में यकीन रखती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें-बॉलीवुड के सुपरस्टार्स बचपन में नजर आते थे बिल्कुल अलग, क्या आप पहचान पाएंगे?

इन हिट फिल्मों में किया है काम

View this post on Instagram

A post shared by Nushrratt Bharuccha (@nushrrattbharuccha)

'जय संतोषी मां' फिल्म के बाद नुसरत को साल 2009 में फिल्म 'कल किसने देखा है' में अभिनय करने का मौका मिला था। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी पर 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से एक्ट्रेस को लोगों के बीच पहचान मिली थी और साल 2015 में फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' हिट साबित हुई। फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'छोरी', 'ड्रीम गर्ल', 'तू झूठी मैं मक्कार', 'छलांग', आदि फिल्मों में नुसरत के रोल को लोगों से बहुत प्यार मिला।

आपको ऐक्ट्रेस नुसरत भरूचा के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।