
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा ने तलाक के 4 साल बाद द फैमिली मैन के डायरेक्टर राज निदिमोरु की दुल्हन बन गई है। उन्होंने आज यानी 01 दिसंबर, 2025 को शादी की और इसकी पुष्टि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर की है। इसके साथ ही राज की पहली पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। बता दें कि राज और सामंथा के अफेयर्स की खबरें साल 2024 से सुर्खियों में बनी हुई थी। चलिए नीचे लेख में जानिए एक्ट्रेस कब और कहां की शादी-
View this post on Instagram
सामंथा रूथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, राज निदिमोरू के साथ उनकी शादी की तारीख: "01.12.2025"।
अपनी शादी के लिए, इस जोड़े ने एक साधारण लुक चुना। सामंथा रुथ प्रभु ने लाल रेशमी साड़ी पहनी थी, जिसके साथ पारंपरिक सोने के आभूषण थे और उन्होंने अपने बालों को एक सुंदर जूड़े में बाँधा था। राज निदिमोरू ने सफ़ेद कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा चुना, जिसके साथ उन्होंने बेज रंग की नेहरू जैकेट पहनी थी।
ईशा फाउंडेशन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि सामंथा रूथ प्रभु और राज निदिमोरू ने सोमवार सुबह कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र के भीतर लिंग भैरवी देवी मंदिर में भूत शुद्धि विवाह समारोह में विवाह किया।
इसे भी पढ़ें- नागार्जुन और नागा चैतन्य की ये 5 बेहतरीन फिल्में, आपके वीकेंड को बना सकती हैं खास
View this post on Instagram
सामंथा रूथ प्रभु और राज निदिमोरू ने प्राइम वीडियो सीरीज 'द फैमिली मैन सीजन दो' और 'सिटाडेल: हनी बनी' पर एक साथ काम किया है , जिसमें वह एक अभिनेता के रूप में अभिनय कर रही हैं और वह निर्देशक के रूप में काम कर रहे हैं।
सामंथा रुथ प्रभु ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में तेलुगु फिल्म 'ये माया चेसावे' से की। इसके बाद उन्होंने तेलुगु और तमिल सिनेमा में अपनी पकड़ मजबूत की, जिसमें मक्खी, रंगस्थलम, थेरी और मर्सल जैसी कई फिल्में शामिल हैं।
साल 2021 में, उन्होंने वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में 'रज्जी' से हिंदी फिल्मों से पॉपुलैरिटी मिली। एक्ट्रेस को 'ऊ अंटावा' गाने से धमाल मचा दी थी। सामंथा रुथ प्रभु अगली बार नेटफ्लिक्स सीरीज रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम में दिखाई देने वाली हैं।
View this post on Instagram
सामंथा रुथ प्रभु ने साल 2017 में नागा चैतन्य से शादी की थी। हालांकि कुछ साल के बाद ये एक-दूसरे से अलग हो गए थे। वहीं राज निदिमोरु ने साल 2015 में श्यामाली डे से शादी की थी और 2022 में एक-दूसरे से अलग हो गए थे।
इसे भी पढ़ें- सामंथा प्रभु से शादी से पहले इनके साथ रह चुका है नागा चैतन्य का अफेयर, इन एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा था कभी नाम
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram( @Samantha)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।