herzindagi
image

'पापा मैंने आपका नाम नहीं लिया क्योंकि...', एक्टिंग डेब्यू के बाद वापिस घर पहुंचीं तान्या मित्तल, रो-रोकर कही ये बात

तान्या मित्तल को बिग बॉस 19 में एकता कपूर ने एक्टिंग का ऑफर दिया था। उस प्रोजेक्ट के बारे में तो अभी कोई अपडेट नहीं आई है, लेकिन तान्या ने एक ऐड के जरिए एक्टिंग में डेब्यू कर लिया है। इस ऐड को फैंस ने काफी पसंद किया। इसी बीच अब तान्या अपने घर वापिस लौट चुकी हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो बता रही हैं कि शो में उन्होंने अपने पापा का नाम क्यों नहीं लिया?
Editorial
Updated:- 2025-12-15, 15:48 IST

बिग बॉस 19 को खत्म हुए लगभग एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन शो के कंटेस्टेंट्स लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। खासकर तान्या मित्तल बिग बॉस 19 के बाद भी अपने इंटरव्यूज और स्टेटमेंट्स को लेकर चर्चा में हैं। तान्या ने शो के बाद कई बातों को लेकर खुलकर अपने बयान दिए। कई इंटरव्यूज में तो उन्होंने ये भी कहा कि शो में कई चीजों को लेकर उन्हें ऐसा ट्रॉमा हुआ है कि उन्हें नींद तक नहीं आती है। गौरव की बर्थडे पार्टी से वो नदारद रहीं, लेकिन बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी में नजर आईं। तान्या मित्तल को बिग बॉस 19 में एकता कपूर ने एक्टिंग का ऑफर दिया था। इसे लेकर उन्होंने शो के बाद कहा था कि उनके पेरेंट्स जैसा कहेंगे, वो वैसा ही करेंगी। इसी बीच तान्या ने एक ऐड से एक्टिंग में डेब्यू कर लिया है। तान्या अपने घर ग्वालियर वापिस लौट गई हैं। शो में जब भी उनसे उनके पापा और उनके बिजनेस को लेकर सवाल पूछे गए, वो बातों को घुमाती नजर आईं। तान्या ने अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है। वो अपने घर वापिस लौट चुकी हैं और वीडियो में उनकी फैमिली उनका स्वागत करती दिखाई दे रही है। इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि उन्होंने शो में उन्होंने अपने पापा का नाम क्यों नहीं लिया?

तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 में क्यों नहीं लिया अपने पापा का नाम?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Tanya Mittal (@tanyamittalofficial)

बिग बॉस 19 के घर में तान्या मित्तल ने अपनी अमीरी, महंगे शौक, गाड़ियों, बॉडीगार्ड और बिजनेस समेत कई चीजों का जिक्र किया, लेकिन जब भी उनके बिजनेस की डिटेल्स या पापा के बारे में पूछा गया, वो बातें घुमाती नजर आईं। एक बार घर में तान्या ने मृदुल और गौरव से कहा था कि उनके पापा पता नहीं हर साल कितने फ्लैट बेच देते हैं। इस पर जब उन दोनों ने पूछा था कि क्या उनके पापा का रियल स्टेट का बिजनेस है, तो तान्या ने कहा था मुझे नहीं पता। इसके अलावा भी घर में कई ऐसे मौके आए, जब तान्या बातों को ऐसी ही टालती नजर आईं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में घर लौटने पर उनका स्वागत हो रहा है। उनकी मम्मी, पापा, बॉडगार्ड और कई लोग इस वीडियो में नजर आ रहे हैं। इसमें वो अपने पापा के गले लगते हुए कह रही हैं, मैंने आपका नाम नहीं लिया क्योंकि सब मेरा मजाक उड़ाते हैं...आपके बारे में भी कोई कुछ नहीं बोलेगा। इस वीडियो में वो काफी इमोशनल नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें- Tanya Mittal Age: अमीरी के बड़े दावों पर बहस के बीच अब खुली तान्या मित्तल के एक और झूठ की पोल! इस बार बकलावा नहीं उम्र को लेकर हो रहा है बवाल, यूजर्स बोले मैडम अब बस कर दो

तान्या मित्तल ने शूट किया एक बड़े ब्रांड का ऐड

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Tanya Mittal (@tanyamittalofficial)


तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 से बाहर निकलने का बाद एक बड़े ब्रांड का एड भी शूट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस को ये जानने का भी इंतजार है कि तान्या एकता कपूर के सीरियल में कब नजर आएंगी? सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल है, जिसमें कई सारी लग्जरी गाड़ी एक घर के अंदर खड़ी नजर आ रही हैं और दावा किया जा रहा है कि वो वीडियो तान्या के घर की है।

 

यह भी पढ़ें- क्या बिग बॉस 19 में किराये के कपड़ों को अपना बता रही थीं तान्या मित्तल? डिजाइनर ने लगाया बड़ा आरोप, शुरू हुआ नया विवाद

 

तान्या मित्तल बिग बॉस 19 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक रहीं और शो खत्म होने के बाद भी वो सुर्खियों में हैं। अब देखना होगा कि आगे उनका करियर क्या मोड़ लेता है? अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Courtesy: Instagram/Tanya Mittal

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।