Hibiscus Plant Care: 1 लीटर पानी में आधा चम्मच डालें यह एक सफेद पाउडर, हरा-भरा हो सकता है गुड़हल का पौधा

अगर आपका गुड़हल का पौधा पीला पड़ रहा है या उसमें फूल कम आ रहे हैं, तो आपको इसकी सही देखभाल की जरूरत पड़ सकती है। इसके लिए आप घर पर मौजूद एक सफेद पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं यह सफेद पाउडर क्या है और यह कैसे आपके पौधे को हरा-भरा बनाए रख सकता है।
image

Hibiscus Plant Care Tips: गुड़हल का पौधा अपने सुंदर फूलों और औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। कई बार सही देखभाल न मिलने के कारण इसके पत्ते पीले पड़ने लगते हैं, फूल कम आने लगते हैं, या पौधा कमजोर हो जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका गुड़हल हरा-भरा और स्वस्थ बना रहे, तो इसमें एक खास सफेद पाउडर मिलाने से पौधे में जबरदस्त सुधार हो सकता है। आइए जानते हैं इस सफेद पाउडर के बारे में और गुड़हल की सही देखभाल करने के तरीके।

गुड़हल के पौधे में डालें यह एक सफेद चीज

Hibiscus plant care tips in hindio

फिटकरी आमतौर पर हर घर में उपयोग की जाती है। फिटकरी में एल्युमिनियम सल्फेट और पोटेशियम सल्फेट पाया जाता है। फिटकरी का इस्तेमाल अगर गुड़हल के पौधे में किया जाए तो गुड़हल के पौधे में बेहिसाब फूल आएंगे। फिटकरी मिट्टी के पीएच स्तर को संतुलित रखती है। इसके अलावा यह पोषक तत्वों की कमी को भी पूरी करती है।

गुड़हल के पौधे के लिए ऐसे तैयार करें होममेड खाद

Hibiscus plant care tios

फिटकरी को पीसकर पाउडर में बना लें। उसके बाद 1 लीटर पानी में आधा चम्मच फिटकरी को डालकर अच्छे से घोल बना दें। फिटकरी का इस्तेमाल करने से पौधे में मिली बाग कीट नहीं आएंगे। तैयार हुई फिटकरी के घोल को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गुड़हल के पौधे के आसपास की मिट्टी की गुड़ाई कर लें। उसके बाद तैयार हुए घोल को जड़ के आसपास डाल दें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों के बाद गुड़हल का पौधा हरा भरा हो जाएगा और फूलों से लद जाएगा।

इसे भी पढ़ें-रूखे-सूखे हो गए हैं गुड़हल के पौधे? इन चीजों को पानी में मिलाकर ऐसे बनाएं खाद और स्प्रे, हफ्ते भर में हरे-भरे हो जाएंगे प्लांट्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP