बगीचे में लगे पौधों में खिले हुए फूल देखने में बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक लगते हैं। हम सभी के घरों में गुड़हल, गुलाब और अन्य फूलों के पौधे आसानी से देखने को मिल जाते हैं। लेकिन कई बार उनकी उचित देखभाल के बाद भी इसमें फूल या कलियां नहीं बनती हैं। खासकर बारहमासी पौधे, जिन्हें हम बड़े मन से लगाते हैं। इस लेख में आज हम आपको गुड़हल पौधे के लिए एक ऐसी खाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप इसे हरा-भरा रखने के साथ-साथ खिले-खिले फूल पा सकती हैं।
गुड़हल एक बारहमासी पौधा है, अगर आप इसकी उचित देखभाल करेंगे तो आप इसे लंबे तक जीवित रखने के साथ-साथ ढेरों फूल पा सकती हैं। आमतौर पर गुड़हल को जमीन में लगाया जाना चाहिए लेकिन उचित तकनीक और देखभाल के साथ, आप इसे गमले के अंदर भी उगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-गार्डन में कीटों से हैं परेशान तो घर में इस तरह लगाएं गेंदे का पौधा
कई बार लोगों का सवाल होता है कि गुड़हल पौधे को गमले में सही तरीके से कैसे उगा सकते हैं। बता दें कि आप इसे जमीन के अलावा गमले में लगाकर ढेर सारे फूल पा सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
गुड़हल के पौधे में आप कोई भी खाद दे सकते हैं जैसे गाय का गोबर, सरसों की खली, वर्मीकम्पोस्ट या कोई भी अन्य खाद। लेकिन इस पौधे में आप केले के छिलके की खाद भी दे सकते हैं क्योंकि केले के छिलके में पोटेशियम अधिक होता है और पोटेशियम पौधे की जैविक और रासायनिक वृद्धि के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही आप प्याज के छिलके से तैयार खाद का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-फेंकने के बजाय अनार के छिलके से ऐसे तैयार करें खाद, ठंड के मौसम में हेल्दी रहेंगे प्लांट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।