How to green again Aparajita Plant: अपराजिता फूल, दिखने में बेहद यूनिक और खूबसूरत होते हैं। इसके नीले, सफेद और गुलाबी फूल गार्डन में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यही नहीं, अपराजिता का फूल भगवान शिव को भी बेहद प्रिय है। इन्हीं कारणों से यह पौधा आपको भारतीय घरों में आसानी देखने को मिल जाएगा। अपने घरों और बगिये की सुंदरता को बढ़ाने के लिए लोग अपने घरों में पौधे तो लगाते हैं, पर कई बार समय की कमी के कारण शायद इसकी अच्छी देखभाल नहीं कर पाते हैं। नतिजा यह होता है कि पौधे में धीरे-धीरे करके फूल खिलने बंद होने लगते हैं। अपराजिता के पौधे से पत्ते झड़ने लगते हैं और यह भी अंततः मुरझाने लगता है। ऐसे में, मन बेहद उदास हो जाता है।
अगर आपके अपराजिता के पौधे के साथ भी यही हाल है, तो आपको इसपर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। इस स्थिति में सबसे ज्यादा जरूरत पौधे में खाद की होती है। यहां हम आपको घर में अपराजिता के पौधे के लिए बेस्ट खाद बनाने की टिप्स बताने वाले हैं। साथ ही, इसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में भी बताएंगे।
अपराजिता के पौधे के लिए होममेड खाद आप किचन में रखी चायपत्ती और कॉफी की मदद से बना सकती हैं। यह पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद है और इनकी मदद से लिक्विड खाद बनाकर आप हफ्ते भर में अपराजिता के पौधे में अंतर देख सकते हैं। यह मिट्टी को पोषक तत्व को बढ़ावा देता है। इससे नहीं खिल रहे पौधे में भर-भर कर फूल आ सकते हैं। यही नहीं, सूखी पत्तियां भी हरी-भरी हो सकती हैं। खैर फायदे से पहले इसके इस्तेमाल और खाद बनाने के तरीके के बारे में जान लेना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- अपराजिता के पौधे में लाने हैं सैकड़ों फूल? बस अपनाएं माली का बताया यह सीक्रेट
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- अपराजिता के पौधे में डालें किचन में यूज होने वाली ये एक काली चीज, बेजान पौधे में जान भर देगा यह जुगाड़
इसे भी पढ़ें- चाय पत्ती के साथ मिलाएं घर में मौजूद ये फ्री की चीजें और देखें अपराजिता के पौधे में जादू
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।