अपराजिता का नीला फूल अन्य मुकाबले दिखने में काफी अलग होता है। इसका नीला रंग गार्डन में दूर से चमकता है और यह बगीचे की शोभा बढ़ाने का काम करता है। ऐसे में, पौधे में हरी-हरी पत्तियों के बीच खिला-खिला नीला अपराजिता भगवान विष्णु और शिवशंकर को भी बेहद प्रिय है।
अपराजिता का फूल नीले और सफेद दोनों ही रंगों के होते हैं, पर इसका नीला फूल काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है। इन कारणों से लोग अपने घरों में अपराजिता के पौधे लगाते हैं। मगर कई दफा ऐसा होता है कि पौधे में केवल हरी पत्तियां ही दिखती हैं। इसमें फूल खिलने बंद हो जाते हैं और किसी भी पौधे में फूल न खिले तो मन तो उदास हो ही जाता है।
अगर आपके अपराजिता के पौधे के साथ भी कुछ ऐसा ही हाल है और उसमें भी फूल खिलने बंद हो गए हैं, तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे गार्डनिंग टिप्स बताते हैं, जिससे आपके गमले अपराजिता के सैकड़ों फूल खिलने शुरू हो जाएंगे। दरअसल, आज हम चायपत्ती और इसमें एक और चीज मिलाकर एक खाद तैयार करने के बारे में बताने वाले हैं, जो कि आपके पौधे के लिए काम की हो सकती है।
अपराजिता के पौधे में सैकड़ों की संख्या में फूल तभी खिलेंगे जब उसकी मिट्टी को उचित पोषक तत्वों प्राप्ति होती है। इसके लिए चायपत्ती की मदद से खाद तैयार करके इसमें डाल सकते हैं। इसके लिए आप चायपत्ती इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे खाद बनाकर ही पौधे में डालना है।
इसे भी पढ़ें- घर की सुख शांति के लिए जरूर लगाएं अपराजिता का पौधा, जानें वास्तु के कुछ नियम
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- अपराजिता के पौधे में लाने हैं सैकड़ों फूल? बस अपनाएं माली का बताया यह सीक्रेट
इसे भी पढ़ें- अपराजिता के पौधे में डालें किचन में यूज होने वाली ये एक काली चीज, बेजान पौधे में जान भर देगा यह जुगाड़
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।