अपराजिता के पौधे में डालें किचन में यूज होने वाली ये एक काली चीज, बेजान पौधे में जान भर देगा यह जुगाड़

अगर आपके अपराजिता के पौधे में भी फूल नहीं खिल रहे हैं, तो आप रसोई में रखी चायपत्ती का इस्तेमाल खाद के रूप में कर सकती हैं। यह खाद कैसे बनाए जा सकते हैं, जानने के लिए यह पूरी लेख पढ़ सकते हैं।
image

बरसात के मौसम में अपराजिता का पौधा फूल से भरा हुआ और बेहद खूबसूरत दिखता है। यह नीले और सफेद समेत कई रंगों के होते हैं, पर इसका नीला फूल गार्डन की शोभा बढ़ाने का काम करता है। आपको बता दें, अपराजिता का फूल भगवान विष्णु और शिवशंकर को भी बेहद प्रिय है। इन कारणों से भी लोग अपने घरों में अपराजिता के पौधे लगाते हैं। कई बार अपराजिता पौधे में फूल खिलने बंद हो जाते हैं और इसमें केवल पत्तियां और फलियां ही नजर आती हैं। किसा भी पौधे में फूल न खिले तो मन उदास हो जाता है।
अगर आपके अपराजिता के पौधे में भी फूल खिलना कम या लगभग बंद हो गया है, तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे गार्डनिंग टिप्स बताते हैं, जिससे आपका गमले अपराजिता के फूलों से भर जाएगा। दरअसल, आज हम इसके लिए रसोई में रखी एक ऐसी काली चीज के इस्तेमाल और फायदे के बारे में बताएंगे, जो कि आपके पौधे के लिए काम की हो सकती है।

इस काली चीज से बनाएं अपराजिता के पौधे के लिए खाद

homemade fertilizer for Aparajita Plant

दरअसल, हम बात कर रहे हैं- चायपत्तियों की, जो कि लगभग हर भारतीय घरों में मौजूद होता है। यह अपराजिता के पौधे के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। चायपत्ती से खाद बना कर पौधे में डालने से अपराजिता के फूल खिल सकते हैं। साथ ही, यह पौधे को हेल्दी रखने में भी कारगर होता है, लेकिन पौधे में इसे सही तरीके से डालना भी बेहद जरूरी होता है। कई बार लोग चाय बनाने के बाद बची हुई पत्तियों को ही डायरेक्ट पौधे में डाल देते हैं, जिससे पौधे पर बुरा असर पड़ सकता है।

अपराजिता के पौधे के लिए ऐसे बनाएं चायपत्ती से खाद

Aparajita plant care tips

  • एक पैन में आधा लीटर से भी कम पानी लेकर उसे गैस पर चढ़ा दें।
  • अब, इसमें 2 मीडियम साइज चम्मच से चायपत्तीडालें।
  • इस लिक्विड को 5 से 10 मिनट तक उबालें।
  • फिर, गैस बंद करके इसे ठंडा होने के लिए खुले में रख दें।
  • जब यह लिक्विड ठंडा हो जाए, तो इसका पानी छान कर पौधे में डाल दें। ध्यान रहे इससे पहले मिट्टी की गुड़ाई करना न भूलें।
  • इसके अलावा आप चाहें तो बची हुई चायपत्ती को भी मिट्टी में मिला सकते हैं।
  • इस तरह आप चायपत्ती से बनी खाद को अपराजिता के पौधे में डालकर इसे हरा-भरा बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-अपराजिता के पौधे में लाने हैं सैकड़ों फूल? बस अपनाएं माली का बताया यह सीक्रेट


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP