भारत में आषाढ़ महीने के शुरुआत के साथ रिमझिम बारिश शुरू हो जाती है। बारिश का ये सुहाना मौसम तो सभी को पसंद है, लेकिन बारिश अपने साथ एक नहीं कई सारे परेशानियां लेकर आती है, जैसे सीलन, बदबू, कीड़े-मकोड़े, गंदगी, कीचड़ और अजीब सी नमी वाली बदबू। घर चाहे कैसा भी हो बारिश में आने वाली अजीब बदबू से परेशान हर कोई होता है।
ऐसे में बहुत से लोग कई तरह के रूम फ्रेशनर और क्लीनर का उपयोग करते हैं। पर कई बार ऐसा होता है कि लोग ये रूम फ्रेशनर खरीद नहीं पाते हैं या ये उतने कारगार नहीं होते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए बारिश के इस बदबू से राहत पाने के लिए खास जुगाड़ लेकर आए हैं। आप बताए गए तरीकों को अपने घर में अपनाएं और बारिश में होने वाली बदबू से छुटकारा पाएं।
पहला तरीका
आप घर, बाथरूम और किचन इन सभी जगह को हर रोज अच्छे से पोंछा लगवाएं। बारिश के दिनों में गंदगी और बीमारी फैलने का डर ज्यादा बढ़ा जाता है इसलिए जब आप रोजाना पोछा लगाएं, तो बाल्टी में एक ढक्कन कंफर्ट लिक्विड याएसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालें। इससे आपके घर की सफाई भी होगी और आपके पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की खुशबू भी महकेगी। होममेड रूम फ्रेशनर जेल भी बनाकर घर में रख सकते हैं, ये किफायती होने के साथ-साथ लंबे समय तक घर को खुशबूदार रखता है।
इसे भी पढ़ें: बारिश की बूंदों के साथ घर में घूस रहे हैं कनखजूरे, तो इन तरीकों से करें इनका सफाया
दूसरा तरीका
कपूर, गुड़, घी और गुग्गल को मिक्स कर धूप बनाएं। इसे आप सुबह शाम घर में सभी कमरों में जलाकर घुमाएं और जहां सबसे ज्यादा बदबू आ रही हो वहां इसे जलकार छोड़ दें। इससे आपके घर में सीलन या नमी की बदबू के अलावा कपूर, गुड़, घी और गुग्गल की बेहतरीन खुशबू आएगी। ये आपके घर में पॉसिटीविटी भी बढ़ेगी और उसकी तेज खुशबू मन को भी अच्छा करेगा। इसके अलावा खुशबूदार अगरबत्ती और रेडीमेड धूप को भी जलाकर कमरे में रखें, इसकी महक भी काफी अच्छी होती है।
तीसरा तरीका
घर पर आप रूम फ्रेशनर बनाएं, इसके लिए आपको चाहिए खुशबूदार फूल जैसे मोगरा, गुलाब, चंपा, चमेली, जूही और रातरानी जैसे फूल को अलग-अलग बाउल में पानी भरकर रखें, इससे फूल ताजे भी रहेंगे और घर में इनकी खुशबू भी महकेगी। आप चाहें तो इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंद भी डाल सकते हैं। इसके अलावा आप बाथरूम की स्मेल को दूर करने के लिए रुई में अपने पसंद के एसेंशियल ऑयलजैसे लैवेंडर या ऑरेंज में छोटे-छोटे रूई को डुबोकर बाथरूम में रखें। यह आपके बाथरूम को लंबे समय तक खुशबूदार बनाएगा।
इसे भी पढ़ें: बाथरूम को स्मेल फ्री रखने का यह शानदार तरीका, आप भी जरूर जानें
ये हैं कुछ तरीके जिससे आप मानसून की बदबू से राहत पा सकते हैं। ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ। यदि यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों