घर के किसी भी हिस्से में मौजूद गंदगी आपके पूरे घर की लुक को खराब कर देती है। अब आप पंखे को ही देख लिजिए। हम रोजाना घर की सफाई करते हैं, लेकिन पंखा साफ करना भूल जाते हैं। ऐसे में एक समय के बाद पंखा जरूरत से ज्यादा गंदा हो जाता है। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं होममेड क्लीनरबनाने के ट्रिक जिनकी मदद से आप आसानी से गंदे पंखे को साफ कर सकते हैं।
ना करें ये गलती
अक्सर लोग पंखा साफ करते वक्त सीधे गीले कपड़े का इस्तेमाल कर देते हैं जो गलत है। इससे सुखी मिट्टी पंखे पर जम जाती है जिससे पंखा और ज्यादा गंदा हो जाता है। सही तरीका यह है कि आप सबसे पहले पंखे को सूखे कपड़े से साफ करें और जितनी धूल-मिट्टी (प्लांट् से धूल मिट्टी होगी दूर ) हट पाए उसे अच्छे से हटा दें।
डिटर्जेंट और नींबू करें यूज
पंखे पर लगे काले निशान सिर्फ कपड़े और पानी की मदद से साफ नहीं हो पाते हैं। ऐसे में आप डिटर्जेंट और नींबू को यूज कर सकते हैं। आपको पानी में 1 चम्मच डिटर्जेंट और आधा नींबू मिलाना है। अब इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में डालें और उससे पंखे पर स्प्रे करके सफाई करें।
बेकिंड सोडा करेगा मदद
आपने बेकिंड सोडा को बहुत से काम के लिए इस्तेमाल किया होगा। बता दें कि पंखा साफ करने के लिए भी बेकिंड सोडा एक शानदार क्लीनर बनाने में मदद कर सकता है। गुनगुने पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालें और अच्छे से मिला लें। अब इस पानी को पंखे पर स्प्रे करें और 15 मिनट तक का इंतजार करें। इसके बाद आप जैसे ही पंखे को गीले कपड़े से साफ करेंगे बेकिंग सोडा के साथ सारी गंदगी भी निकल जाएगी।
पंखा साफ करते वक्त ना करें ये भूल
- पंखा साफ करते वक्त जरूरत से ज्यादा गीले कपड़े का इस्तेमाल ना करें।
- पंखे के किसी भी भाग को मोड़ने से भी पंखा खराब हो जाता है।
- गीला हाथ पंखे के मोटर वाले भाग में ना लगाएं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों