पेड़- पौधे हमारे जीवन में कितना महत्व रखते हैं, ये तो हमें पता ही है। यह हमारी आसपास की हवा को साफ-सुथरा रखते हैं। अब मौसम बदलने के साथ हवा में विषैले कणों को दूर करने में भी पेड़ पौधे हमारा साथ देते हैं। इसके साथ ही हम हमारे स्पेस को सुंदर बनाने के लिए कई सारे खूबसूरत प्लांट्स लेकर आते हैं। यह हमारी मूड को भी इफेक्ट करता है और हमें खुशमिजाज बनाता है।
आज इस आर्टिकल में हम जिन प्लांट्स की बात करेंगे, उनके बारे में आपने पहले नहीं सुना होगा। यह प्लांट्स घर को सुंदर ही नहीं बनाते बल्कि घर में हो रही धूल मिट्टी को अब्सॉर्ब करते हैं और हवा को शुद्ध करने में हमारी मदद करते हैं। अगर आप भी चाहती हैं कि सर्दियों में जहरीली हवा से आपका दम न घुटे तो उसके लिए अपने घर पर यह अनोखे पौधे जरूर लाएं।
पाइग्मी डेट पाम
एक अध्ययन के अनुसार, यह पौधा हीलिंग इफेक्ट को बढ़ावा देने और घर के अंदर की हवा को शुद्ध करने में काफी शक्तिशाली है। पाइग्मी डेट पाम फॉर्मल्डेहाइड, टोल्यूनि, जाइलीन और स्टाइरीन को अवशोषित करने में भी बहुत प्रभावी है, जो सिक हाउस सिंड्रोम का कारण बनते हैं। शुद्धिकरण क्षमता प्रकाश की तीव्रता के साथ बदलती है और अधिक प्रभावी हो जाती है जब कमरे का तापमान और आर्द्रता दोनों अधिक होती है।
डंब केन
डंब केन अपने बड़े और विभिन्न प्रकार के पत्ते के साथ बहुत सुंदर लगते हैं और आकर्षित करते हैं। यह पौधे घर के अंदर एसीटोन, बेंजीन, फॉर्मल्डेहाइड और टोल्यूनि जैसे वीओसी को अवशोषित करने में भी मदद करते हैं। हाल के एक अध्ययन के अनुसार, घर के अंदर की हवा भी बाहरी हवा की तरह प्रदूषित हो सकती है और इससे सिरदर्द, चक्कर आना (चक्कर आने की वजह), मतली और एलर्जी हो सकती है। धूल को घर से बाहर करने के लिए घर के अंदर यह प्लांट उगाना एक अच्छा विकल्प है।
इसे भी पढ़ें: घर में नहीं टिकेगी धूल अगर लगाएंगे ये पौधे
लेमन बटन फर्न
लेमन बटन रेर्न, बोस्टन फ़र्न के रिश्तेदार समझ लीजिए। यह पौधे भी विषाक्त पदार्थों को हटाने और घर के अंदर की हवा को साफ करने के लिए उपयोगी होते हैं। वे लगभग एक फुट ऊंचे होते हैं और जब तक इन प्लांट्स के पास पर्याप्त नमी पहुंचती रहती है, तब तक वे अप्रत्यक्ष प्रकाश में पनपते हैं। वे अधिकांश फर्न की तुलना में अधिक सूखा सहिष्णु हैं, इसलिए फिर से पानी देने से पहले उनकी मिट्टी को थोड़ा सूखने देना चाहिए।
फिटोनिया 'फ्रेंकी'
आमतौर पर इन्हें नर्व प्लांट भी कहा जाता है। फिटोनिया कम रखरखाव वाले हाउसप्लांट हैं जो इनडोर हवा से टोल्यूनि, बेंजीन और ट्राइक्लोरोइथिलीन को फ़िल्टर करते हैं। इस किस्म, 'फ्रेंकी' में गुलाबी और हरे पत्ते होते हैं, जबकि अन्य में सफेद और हरे या हरे और लाल पत्ते होते हैं। फिटोनिया 3 से 6 इंच ऊंचे होते हैं, इसलिए वे टेरारियम और डिश गार्डन के लिए एकदम सही हैं। उन्हें उच्च आर्द्रता, नम, अच्छी तरह से सूखा मिट्टी और उज्ज्वल, अप्रत्यक्ष प्रकाश देने की आवश्यकता होती है, तभी वह अच्छी तरह विकसित होते हैं।
इसे भी पढ़ें: घर को बनाना है पॉल्यूशन और रेडिएशन फ्री, इन प्लांटस की करें एंट्री
फ्लेमिंगो लिली
यह सदाबहार पौधा, लाल एंथुरियम, अपने फूलों के लिए फ्लेमिंगो लिली के रूप में भी जाना जाता है। नासा के क्लीन एयर स्टडी रिपोर्ट के शोधकर्ताओं ने बताया कि यह अमोनिया, टोल्यूनि, ज़ाइलीन और फॉर्मलाडेहाइड की इनडोर हवा को साफ कर सकता है। एन्थ्यूरियम को उज्ज्वल, अप्रत्यक्ष प्रकाश और उच्च आर्द्रता की आवश्यकता होती है, इसलिए उनकी मिट्टी को नम ही रखें और हाई ह्यूमिडिटी एरिया पर इन प्लांट्स को रखना चाहिए (होममेड फर्टीलाइजर)।
अब घर में धूल-मिट्टी को बिल्कुल न रहने दें। घर पर ये पौधे लाएं और अपने घर की हवा को शुद्ध बनाएं। इन प्लांट्स की जानकारी आपको कैसी लगी, वो हमारे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर बताएं। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथा।
Image Credit: Freepik, Google Searches
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों