herzindagi
home remedies to get rid of bugs from plant soil

इन घरेलू चीजों से पौधे की मिट्टी में लगने वाले कीड़ों को सिर्फ 5 मिनट में करें दूर

How To Get Rid Of Bugs From Plant Soil: अगर पौधे की मिट्टी में बार-बार कीड़े लगने लगते हैं तो घर पर मौजूद इन चीजों की मदद से 5 मिनट के अंदर कीड़ों को भगा सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-06-07, 15:16 IST

How To Get Rid Of Bugs From Soil: आजकल गार्डनिंग करना लगभग हर कोई पसंद करता है। जब भी किसी को थोड़ा बहुत समय मिलता है तो किचन गार्डन में फल-फूल और सब्जियों का पौधा लगाते रहते हैं। 

फल-फूल और सब्जियों का पौधा लगाने के लिए सबसे जरूरी चीजों में एक है मिट्टी। अगर मिट्टी अच्छी है तो पौधे की ग्रोथ भी अच्छी होती है और फल-फूल भी अधिक होते हैं।

लेकिन यह अक्सर देखा जाता है कि कुछ समय बाद पौधे की मिट्टी में छोटे-छोटे कीड़े लगने लगते हैं, जिकसी वजह से पौधे खराब या मर जाते हैं। ऐसे में पौधे की मिट्टी से कीड़ों को दूर रखना बहुत जरूरी हो जाता है।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी घरेलू चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से पौधे की मिट्टी से 5 मिनट में कीड़ों को दूर भगा सकते हैं। आइए जानते हैं। 

नींबू का रस इस्तेमाल करें 

home remedies to get rid of bugs from soil

खाना बनाने, गर्मी में नींबू पानी बनाने या कपड़ों से दाग को साफ करने के लिए आपने एक बार नहीं, बल्कि कई बार नींबू का रस इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में आपको बता दें कि गमले की मिट्टी में मौजूद कीड़ों को भगाने के लिए भी आप नींबू का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक बाउल में 2 कप पानी डालें। 
  • अब पानी में 2-3 चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। 
  • इधर गमले की मिट्टी को हल्का लूज कर लें। 
  • मिट्टी लूज करने के बाद नींबू पानी को डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। 
  • नींबू के खट्टेपन की वजह से कीड़े कुछ ही देर में भाग जाएंगे।    

इसे भी पढ़ें: सब्जियों से भर जाएगा पौधा, ऐसे करें सही बीज का चुनाव

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें 

home remedies to get rid of bugs from soil tips

भोजन को स्वादिष्ट बनाने या फिर घर की सफाई के लिए आपने एक बार नहीं, बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। पौधों के पत्तों पर लगने वाले कीड़ों को भगाने के लिए भी कई लोग बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में पौधे की मिट्टी में लगने वाले कीड़ों को भी दूर भगाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।  फॉलो करें ये स्टेप्स-

यह विडियो भी देखें

  • सबसे पहले गमले की मिट्टी को हल्का लूज करके कुछ समय के लिए छोड़ दें। 
  • अब मिट्टी में बेकिंग सोडा को डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। 
  • बेकिंग सोडा की तेज महक के चलते कीड़े तुरंत ही भाग जाते हैं। 
  • कीड़े भगाने के बाद लूज मिट्टी को फिर से बराबर कर लें। (Herbs Plants के लिए बेस्ट खाद)
  • नोट: बेकिंग सोडा का स्प्रे बनाकर भी पौधे की मिट्टी को लूज करके छिड़काव कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: कटहल के छिलके से पौधों के लिए ऐसे बनाएं नेचुरल खाद

 

राख का इस्तेमाल करें  

best home remedies to get rid of bugs from plant soil

राख एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल कीड़ों को भगाने के लिए बहुत किया जाता है। फल-फूल और पत्तों पर लगने वाले कीड़ों को भगाने के लिए इसका छिड़काव किया जाता है। पौधे की मिट्टी से भी कीड़ों को भगाने के लिए राख का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से पौधे की मिट्टी कुछ हद तक उर्वरक भी बनती है। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले पौधे की मिट्टी को हल्का लूज कर लें।
  • मिट्टी लूज करने के बाद राख को डालकर अच्छे से मिक्स कर दें और कुछ समय के लिए छोड़ दें।
  • कुछ समय बाद कीड़े अपने आप भाग जाएंगे। (बिना बीज के उगा सकते हैं ये पौधे)
  • कीड़ा जब भाग जाए तो फिर से मिट्टी को बराबर कर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।