Holika Dahan Par Kare In Mantro Ka Jaap: फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि पर होली का पर्व मनाया जाता है। वहीं, पूर्णिमा तिथि से एक रात पहले होलिका दहन किया जाता है। होलिका दहन के दौरान अग्नि जलाई जाती है और होलिका माता की पूजा कर परिक्रमा लगाई जाती है। परिक्रमा के दौरान मंत्रोच्चार करने का भी विधना है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं होलिका दहन के दौरान जपे जाने वाले मंत्रों और उनसे मिलने वाले लाभों के बारे में।
अगर आपके जीवन में कई बाधाएं आ रही हैं, जैसे कि नौकरी-व्यापार में रुकावट, किसी शुभ काम में अड़चन, नया घर खरीदने में समस्याएं या फिर विवाह में देरी आदि तो होलिका दहन की पूजा के बाद परिक्रमा लगाने के दौरान 'कात्यायनि महामाये महायोगिनयधीश्वरि। नंदगोपसुतं देवि! पतिं में कुरु ते नम:' मंत्र का जाप कर सकते हैं। इस मंत्र के प्रभाव से बाधाएं दूर हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें: Holika Dahan Ash Remedies 2024: सुख-समृद्धि और धन लाभ के लिए होलिका दहन की राख से करें ये उपाय
अगर आपके परिवार में हर समय क्लेश का वातावरण बना रहता है। परिवार के सदस्यों के बीच हमेशा झगड़ा लगा रहता है और किसी न किसी बात पर वाद-विवाद पैदा होता रहता है तो ऐसे में आपको होलिका दहन की पूजा के दौरान 'अहकूटा भयत्रस्तैः कृता त्वं होलि बालिशैः।अतस्वां पूजयिष्यामि भूति-भूति प्रदायिनीम्॥' मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे शांति स्थापित होगी।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2024: होलिका दहन की अग्नि में नारियल डालने से क्या होता है?
अगर आपको बार-बार ऐसा महसूस होता है कि आपके आसपास नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ रहा है या आपके घर में नकारात्मकता हावी हो रही है तो ऐसे में होलिका दहन की पूजा के दौरान 'ओम ह्रीं ह्रीं क्लिंम।' मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे आपके घर की नकारात्मकता दूर होगी और बुरी नजर भी अगर आपके परिवार को लगी है तो वह भी जल्दी दूर हो जाएगी।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर होलिका दहन के दौरान कौन से मंत्रों का जाप करना चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: freepik, herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।