Holika Dahan Rakh Ke Upay: फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन होली का पर्व मनाया जाता है। इस साल होली 25 मार्च को मनाई जाएगी। वहीं, एक दिन पहले यानी कि 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा। होलिका दहन के दौरान गोबर के उपलों को जलाया जाता है और उसकी परिक्रमा की जाती है। इसके अलावा, ज्योतिष शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि होलिका दहन की राख से जुड़े कुछ उपाय करने से आपको कई प्रकार के लाभ मिल सकते हैं। तो चलिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर होलिका दहन की राख से कौन से उपाय किये जा सकते हैं।
होलिका दहन की राख के उपाय
आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और धन लाभ के लिए होलिका दहन कि अग्नि बुझने के बाद उसकी राख को लाल कपड़े में लपेटकर घर की तिजोरी में रख दें और अगली पूर्णिमा तिथि पर उस राख को पवित्र नदी में बहा आएं।
अगर आप या आपके घर में कोई लंबे समय से बीमार है और उस व्यक्ति को दवाई भी नहीं लग रही है तो होलिका दहन की राख को एक काले कपड़े में 2 पान के पत्ते, 2 बताशे और 2 लौंग के साथ लपेटें और पीपल के पेड़ के नीचे गाढ़ आएं।
अगर आपकी कुंडली में राहु या केतु दोष है या फिर आपको राहु के कारण जीवन में कई संकटों का सामना करना पड़ रहा है तो होलिका दहन की राख को एक जल से भरे लोटे में डालकर शिवलिंग पर उसका जलाभिषेक करें।
यह भी पढ़ें:Holi 2024: होली के दिन दही से बनी चीजें बनाने का क्या है महत्व?
होलिका दहन के बाद उसकी राख को काले कपड़े में 4 कपूर और 4 लौंग के दानों के साथ लपेटें और घर में मौजूद परिवार के सदस्यों के ऊपर से उसारें। इससे अगर कोई बुरी नजर लगी होगी तो वह जल्दी ही दूर हो जाएगी।
ज्योतिष शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि होलिका दहन के बाद उसकी राख को अगले दिन पूर्णिमा तिथि पर नहाने के पानी में मिलाकर स्नान करना चाहिए। इससे नव ग्रह शांत होते हैं और व्यक्ति के जीवन एवं घर में शुभता आती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर होलिका दहन के दिन होलिका दहन की राख से कौन से उपाय करने चाहिए और क्या हैं उनके लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों