सभी महिलाएं जानती हैं कि अपने पति से किसी मुद्दे को लेकर बात करना कितना कठिन काम होता है। खासकर तब ज्यादा मुश्किल हो जाता है जब आपके पति आपकी किसी भी बात को सुनने के लिए बिलकुल भी तैयार न हो। ऐसे में चलिए जानते है कुछ तरीके जिसे अपनाने के बाद आपके पति भी आपकी बात मानने लगेंगे।
सही समय देखकर करें बात
अपने पति से कहीं भी और किसी भी समय बात करना शुरू न करें। आपको उनके मूड को पहले देखना चाहिए। जब आपको वह कूल लगे तभी आपको उनसे बात करना चाहिए। आपको अपने पति के साथ बातचीत शुरू करने के लिए उपयुक्त समय और स्थान की तलाश करनी चाहिए।
सीधे मुद्दे की बात करें
अगर आपके पति को जल्दी गुस्सा आ जाता है तो आपको अपने पति से सीधे मुद्दे की ही बात करनी चाहिए। ज्यादा घूमा- फिरा कर बात करने से बाद और भी ज्यादा बिगड़ सकती है। यदि आप ईमानदारी पूर्वक सीधे मुद्दे की बात करेंगी, तो आपके पति इसकी सराहना करेंगे। आप जिन समस्याओं का सामना कर रही हैं और आप उनसे क्या उम्मीद रखती हैं, इस बारे में स्पष्ट रहें।
आवाज के टोन को ऊपर न करें
अगर आप उनसे बात कर रहे है तो ख्याल रखें कि आपके आवाज का टोन ऊपर न हो। ऐसा होने से बात और भी ज्यादा बिगड़ सकती है। अपने पति के करीब बैठें और बहुत ही शांत, मुलायम और मधुर स्वर में बात करें, जैसा कि आप आमतौर पर शांति पूर्वक करती हैं। इससे उनका रवैया भी आपके प्रति थोड़ा सॉफ्ट रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें-Relationship Tips: इन टिप्स से जानिए आप अपने पति की पहली पसंद हैं या नहीं
गुस्से में आकर बात न करें
छोटी बात कभी- कभी काफी बड़ी हो जाती है। ऐसे में इस बात का विशेष ख्याल रखे कि आप गुस्से में आकर बात न करें। ऐसा करने से आपके पति को और भी गुस्सा आ जाएंगा। फिर आपका उनसे बात करना मुश्किल हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें-रिलेशनशिप में अपने पार्टनर से हैं दूर तो भूलकर भी ना करें यह बातें, आ सकती है रिश्ते में दरार
लोचपूर्ण व्यवहार रखें
ध्यान रखें कि जिस मुद्दे पर बात हो रही है, उसमें आपके अलावा आपके पति का भी दृष्टिकोण महत्वपूर्ण है। उनकी डिमांड्स और चाहतों को सुनें और उनके फैसलों के साथ भी फ्लेक्सिबल बने रहें। केवल अपनी ज़रूरतों को थोपना सेल्फिश है। ऐसा कभी भी नही करना चाहिए।
हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों