Happy Birthday: सितारे बताते हैं कि आराध्‍या बच्‍चन बनेगी मां ऐश्‍वर्या राय की तरह बड़ी स्‍टार

सेलिब्रिटी अंक ज्योतिष और टैरो रीडर मनीष मालवीय आपको आराध्‍या बच्‍चन के बर्थडे के मौके पर नंबरों के अनुसार उनके भविष्‍य के बारे में बता रहे हैं।   

Pooja Sinha
aaradhya bachchan photos main

आराध्या बच्चन कुछ दिनों बाद अपना आंठवा बर्थ डे का केक काटने वाली है। जी हां 16 नंवबर को शहशांह अमिताभ बच्‍चन की पोती और ऐश्‍वर्या-अभिषेक की लाडली आराध्‍या का बर्थ डे है। हम सब की और से उन्‍हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। वैसे तो आराध्या ने ऐसे नामी परिवार में जन्म लिया है, इसलिए उनका जीवन सुखमय कहा जा सकता है। लेकिन फिर भी ज्‍यादातर फैंस के मन में हमेशा यह सवाल आता है कि क्‍या बड़ी होकर आराध्‍या अपने परिवार की छत्र-छाया से बाहर अपना कोई वजूद बना सकती है या नहीं? और वे जीवन में किन ऊंचाईयों पर पहुंच सकती है? इसके अलावा अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार बॉलीवुड से जुड़ा हुआ है। ऐसे में फैंस के मन में अक्सर ये सवाल भी आता होगा कि क्या आराध्या भी एक्ट्रेस बनेगी। अगर आपके मन में भी आराध्‍या को लेकर यह सवाल है तो सेलिब्रिटी अंक ज्योतिष (न्यूमेरोलॉजी) और टैरो रीडर मनीष मालवीय आपको आराध्‍या बच्‍चन के बर्थडे के मौके पर नंबरों के अनुसार उनके भविष्‍य के बारे में बता रहे हैं।

aaradhya bachchan photos inside   

न्यूमेरोलॉजी के अनुसार आराध्या के जीवन का आकलन करने पर पता चलता है कि वो बचपन से ही फेमस रहेंगी। वो जहां भी रहेगी बरबस ही लोग उनकी तरफ खिंचे चले आयेंगे और वो आकर्षण का केंद्र बनी रहेगी। बुद्धि और सौन्दर्य का वो लाजवाब संगम रहेगी। जहां वह शांत और सौम्य स्वभाव की होगी तो वही जिद, हठ पर उतर जाने पर अच्छे-अच्छे को अपने सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर देगी। मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से वह एक्टिव रहेगी| कल्पना करेगी और अपनी कल्पना को हकीकत में बदलना उन्हें बखूबी आयेगा। बड़े सपने देखना और उसको पूरा करने के लिये उतनी ही मेहनत करने में माहिर रहेगी। उन्हें स्मार्ट वर्क करने में ही रूचि रहेगी। Mother and Daughter मैंचिग ड्रेस है ट्रेंड में, ऐश्वर्या के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

aaradhya bachchan photos inside

उनके करियर में तीन क्षेत्रों में आगे बढ़ने की प्रबल संभावनाये है। अपनी पारी की शुरुआत वह एक एक्‍ट्रेस के रूप में ही करेगी। फिर वह निर्मात्री के रूप में उभर सकती है और राजनीती में उतर सकती है। बहुत संभावना है कि फ़िल्मी दुनिया में एक एक्‍ट्रेस के रूप में उनका आगमन 2031-2032 में, जब वो 19-20 वर्ष की होगी, हो जायेगा। आराध्या और अभिषेक बच्चन के प्यार से सजी है ऐश्वर्या राय की दुनिया

 

 

कहीं कुछ धीमा सफ़र और उतार-चढ़ाव के चलते वो एक एक्‍ट्रेस के तौर पर बहुत अच्छे मुकाम पर पहुचेंगी। निर्मात्री के रूप में भी वो बहुत सफल रहेंगी। अपनी उम्र के चालीसवें पड़ाव के बाद अर्थात 2051 के बाद वो राजनीति में जा सकती है। अगर उन्होंने सक्रिय राजनीति की और अपनी पूर्ण प्रतिभा का इस्तेमाल राजनीति में कर लिया तो वह यहां भी बड़ा मुकाम हासिल कर लेंगी। 

इसे जरूर पढ़ें: बेटी के लिए खूबसूरत ड्रेस लेना चाहती हैं तो आराध्या बच्चन के इन ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

 

aaradhya bachchan photos inside

आराध्या अपने परिवार के आभा मंडल से निकलकर अपना एक स्वतंत्र व्यक्तित्व बनायेंगी। और अपने नम्बर्स के अनुकूल क्षेत्रों में काम करती है, तो अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करेंगी। आराध्या जो भी हासिल करेंगी वो अपनी बुद्धिमानी, जिद्द और जुनून से करेंगी तो बस जरुरत है उन्हें कि वो इन तीनों का सही दिशा में इस्तेमाल करें। 

अगर आपके मन में भी अपने भविष्य, हेल्थ, पढ़ाई और सफलता से जुड़े कुछ सवाल हैं तो आप सेलिब्रिटी अंक ज्योतिष (न्यूमेरोलॉजी) और टैरो रीडर मनीष मालवीय से manishvmalviya@gmail.com या मोबाइल नंबर +917715965860 पर संपर्क कर सकते हैं। वह आपकी हर समस्या का समाधान आपकी बर्थ डेट के हिसाब से बता देंगे।

Recommended Video

Disclaimer