सिख धर्म के लिए गुरु नानक जयंती का दिन बहुत खास होता है। इस दिन सिख धर्म के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी का जन्मदिन मनाया जाता है। गुरु नानक जयंती को गुरुपर्व और प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू पंचाग के अनुसार, यह पर्व हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस साल गुरु नानक जयंती का पर्व 15 नवंबर 2024 यानी कि आज मनाया जा रहा है।
गुरु नानक जयंती के खास और पावन मौके पर गुरुद्वारों में तरह-तरह के कार्यक्रम और कीर्तन का आयोजन किया जाता है। साथ ही, कई जगह भंडारा भी लगता है। इस खास दिन को आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ बधाइयां देकर भी सेलिब्रेट कर सकती हैं। अगर आप भी आज के दिन अपने परिजनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां दिए संदेशों से इस दिन को खास बना सकते हैं।
गुरु नानक जयंती विशेष इन हिंदी (Guru Nanak Jayanti Wishes in Hindi)
1. प्रकाश पर्व पर रहे बाबा जी की मेहर,
रोशनी से भर जाए जीवन हमारा,
परिवार के दुख रहें दूर,
खुशियां रहें भरपूर
गुरु नानक जयंती की लख-लख बधाइयां
इसे भी पढ़ें:जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए अपनाएं गुरु नानक देव जी के ये 10 अनमोल वचन
2. आपके सारे सपने पूरे हों
आपको सुखद जीवन मिले,
गुरु नानक जी की हमेशा कृपा बनी रहे
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
3. इस जग में माया है भरपूर
छूट जाए इससे मोह मेरा
वाहे गुरु कर दो ऐसी मेहर
जुबां पर नाम रहे सिर्फ तेरा।।
गुरु नानक जयंती की बधाइयां
4. बाबा जी की रहे मेहर,
तो चिंता किस बात की है।
जिसके शीष पर गुरु नानक जी का आशीर्वाद,
उसकी नैया पार है।।
हैप्पी गुरुपर्व 2024
गुरु नानक जयंती कोट्स इन हिंदी (Guru Nanak Jayanti Quotes in Hindi)
5. जिसे खुद पर विश्वास नहीं है,
वह कभी भगवान पर विश्वास कर ही नहीं सकता।।
गुरु नानक जयंती की लख-लख बधाइयां
6. आर नानक पार नानक,
सब था एक ओंकार नानक,
वाहे गुरु जी का खालसा,
वाहे गुरु जी की फतेह
गुरु नानक जयंती की बधाई।।
7. नानक नाम जहाज है,
जो जपे वो उतरे पार।
मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार
वही तो है मेरा खेवनहार।।
गुरु नानक जयंती की लख-लख बधाइयां।।
8. नानक नीच कहे विचार,
वारेया ना जावां एक वार,
जो तुध भावे साईं भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार।।
हैप्पी गुरुपूरब 2024।।
गुरु नानक जयंती मैसेज इन हिंदी (Guru Nanak Jayanti Message in Hindi)
9. हम तेरे हैं गुरुवर,
चरणों में रहते हैं तेरे,
तेरा हाथ चाहते हैं सिर पर,
सारे बिगड़े काम बनाएगा तू ही मेरे।।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।।
इसे भी पढ़ें: Guru Nanak Jayanti पर इस बार नहीं जा पा रहे हैं गोल्डन टेंपल, तो हरियाणा वाले इन 3 सुंदर गुरुद्वारों में जा सकते हैं दर्शन करने
10. जो मांगो वो मिल जाए,
गुरु नानक जी आप पर मेहर बरसाएं।।
हैप्पी गुरुपर्व 2024।।
11. गुरु नानक जयंती की लख-लख बधाई आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
खुशी का जीवन से रहे रिश्ता ऐसा
जैसे चांद और धरती का है वास्ता
गुरु नानक जयंती की खूब सारी शुभकामनाएं।
12. नानक नाम चढ़दी कला,
तेरे भाने सरबत का भला,
धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव की जन्मदिन की ढेरों बधाई
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं (Guru Nanak Jayanti ki Hardik Shubhkamnaye)
13. नानक-नानक मेरी हर सांस में,
गुरु को ढू्ंढती रहूं हर बात में,
मुझको दे दो ऐसा आशीर्वाद,
जब भी आंखें खोलूं दर्शन हो जाएं हर नजारे में।।
गुरु नानक जयंती की बधाई 2024
14. वाहे गुरु जी दा खालसा,
वाहे गुरु जी दी फतेह,
जो बोले सो निहाल
सत श्री अकाल।।
गुरु नानक जयंती की लख-लख बधाइयां।
15. गुरु नानक देव जी के विचारों पर हम हमेशा चलें,
गुरु नानक देव जी के विचार हमें सही राह दिखाएं,
जीवन में जब भी अंधेरा छाए, तो गुरु नानक देव का ज्ञान ही रोशनी दिखाए
हैप्पी गुरु नानक जयंती 2024
16. गुरु नानक जी के विचार अंधेरे जीवन में लाए रोशनी,
गुरु नानक जी के सद्कर्मों से बन जाए हमारे सारे बिगड़े काम
हैप्पी गुरु पूरब 2024
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों