
पंजाब सरकार द्वारा स्थापित सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) आज राज्य की सबसे प्रभावी और मानवीय पहल के रूप में उभरी है। जनवरी 2024 में गठित इस फोर्स ने एक वर्ष से भी कम समय में 50,000 से अधिक लोगों की जान बचाकर सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में नया रिकॉर्ड बनाया है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के अनुसार, इस मॉडल को अब अन्य राज्यों में भी अपनाया जा सकता है।

राज्य में लगभग 4,100 किलोमीटर लंबी सड़कों पर हर 30 किलोमीटर पर एसएसएफ की टीमें तैनात हैं। दुर्घटना की खबर मिलते ही ये दल 5 से 7 मिनट के भीतर मौके पर पहुँचकर प्राथमिक चिकित्सा और राहत कार्य शुरू कर देते हैं। फोर्स को टोयोटा हिलक्स और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसे तेज और मजबूत वाहनों से लैस किया गया है, जिससे वे मुश्किल से मुश्किल भौगोलिक परिस्थितियों में भी पहुंच पाते हैं।
एसएसएफ केवल दुर्घटनाओं तक सीमित नहीं है। इसने पुलिस को नशा तस्करी, वाहन चोरी और अवैध गतिविधियों को रोकने में भी अहम सहयोग दिया है। 'फरिश्ते योजना' के तहत यह फोर्स मैप माय इंडिया की मदद से घायलों को सूचीबद्ध अस्पतालों तक तेज़ी से पहुंचा रही है।
यह भी पढ़ें- जंग नशे के खिलाफ: पंजाब की निर्णायक लड़ाई, अब तक 31 हजार से अधिक गिरफ्तारियां

तकनीकी मोर्चे पर एसएसएफ पूरी तरह आधुनिक है। इसमें स्पीड गन, बॉडी कैमरा, ई-चालान प्रणाली और AI आधारित निगरानी का उपयोग किया जा रहा है। इससे सड़क सुरक्षा और पुलिसिंग दोनों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ी है। हाल ही में बाढ़ राहत कार्यों में भी एसएसएफ ने निर्णायक भूमिका निभाई, जिसने इसकी मानवीय छवि को और मजबूत किया।
मुख्यमंत्री मान ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस मॉडल की सराहना की है। एसएसएफ की यह पहल पंजाब में सुरक्षित यात्रा, त्वरित सहायता और संवेदनशील शासन का बेहतरीन उदाहरण है। यह फोर्स सचमुच “जिंदगी की ढाल” बनकर जनता के जीवन की रक्षा कर रही है।
यह भी पढ़ें- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने महिला सशक्तिकरण और रोजगार को दिए अवसर, राज्यभर में आयोजित करेगी शिविर
साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ
Image credit- Freepik, Punjab Govt.
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें