Raksha Bandhan Government Special Schemes: रक्षाबंधन के मौके पर जानें सरकार की पांच योजनाएं जो बनाती हैं बच्चियों को सशक्त

भाई-बहन के त्योहार रक्षाबंधन पर जानें बालिकाओं के लिए केंद्र सरकार की ये किफायती योजनाएं। ये योजनाएं बालिकाओं को सामाजिक और आर्थिक मजबूती के लिए दी जाती हैं।

government schemes for girl child education

देश में कम आय वर्ग वाले परिवारों के लिए बालिकाओं की शिक्षा का खर्च सरकार उठा सकती है। असल में, आर्थिक स्थिति सही न होने की वजह से भी बालिकाओं के सपने अधूरे रह जाते हैं। ये सरकार की छोटी बचत योजनाएं हैं। रक्षाबंधन स्पेशल पर जानते हैं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी योजना का महत्व और इसे इतने साल से कम उम्र की लड़की के माता-पिता खुलवा सकते हैं। चलिए जानते हैं, बालिकाओं के लिए कौन कौन योजनाएं चल रही हैं।

बालिकाओं के लिए केंद्र सरकार की योजनाएं

1) कैसे लें सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ

girl chind scholarship special on rakshabandhan

सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत शुरू हुई थी। यह योजना छोटी बचत के लिए है। इस योजना में बचत के लिए माता-पिता भविष्य में बालिका की शिक्षा में खर्च के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसका मकसद कम उम्र की बालिकाओं के लिए फाइनेंशियल सिक्योरिटी लाना है । इसमें 10 साल से कम उम्र की बालिकाओं के लिए सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोल सकते हैं। इस खाते में सालाना कम से कम 250 और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। जब किसी बालिका की 18 से 21 साल की उम्र के बाद शादी होती है, तो यह खाता मैच्योर हो जाता है।

2) बालिका समृद्धि योजना में बेटी के जन्म पर मिलते हैं पैसे

scholarships for girls

बालिका समृद्धि योजना गरीबी रेखा से नीचे यानी बीपीएल कार्ड धारकों को वित्तीय सहयोग करने के लिए 1997 में यह सरकारी योजना शुरू हुई थी। इसके लिए एक शर्त है कि आवेदन करने वाली बालिका किसी स्कूल में पढ़ती हो और वह 15 अगस्त 1997 को या उसके बाद जन्मी हो। बालिका के जन्म पर 500 रुपये की आर्थिक सहायता भी मिलती है। पहली कक्षा से 10वीं तक की बालिकाओं को 300 रुपये और 1,000 रुपये शिक्षा पूरी होने तक वजीफा मिलेगा।

3) टैबलेट के साथ स्टडी मैटेरियल भी पाएं सीबीएसई उड़ान योजना में

pradhan mantri scheme for girl child

शिक्षा मंत्रालय के तहत सीबीएससी उड़ान योजना चलती है। इस योजना में बालिकाओं के लिए ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन पढ़ने की भी सुविधा उपलब्ध है। बालिकाओं को टैबलेट के साथ स्टडी मैटेरियल भी दिया जाता है। इससे बालिकाएं अपने टेक्निकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Raksha Bandhan पर बहन को दें ये गिफ्ट्स, भविष्य में मिलेगा फायदा

4) क्या है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान

भारत सरकार ने 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया था। यह बालिकाओं के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इसका मकसद देश में चाइल्ड सेक्स रेशियो में गिरावट की हालात को सुधारना है। साथ ही, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जरिए से बालिकाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। वहीं, बालिकाओं के खिलाफ जेंडर डिस्क्रिमिनेशन को सरकारी विभाग, एनजीओ और कम्युनिटी लीडर जैसे विभिन्न स्टेकहोल्डर के साथ कम कराना है। यह चाइल्ड मैरिज और जेंडर के आधार पर होने वाली डिस्क्रिमिनेशन को भी रोकने में मदद करता है। इस अभियान से स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जा सकता है। छात्रवृत्ति सुविधा के साथ एडमिशन रेशियो को बढ़ावा भी देना है।

इसे भी पढ़ें:यूपी कन्या विद्या धन योजना से मिलेंगे आपकी बेटी को 30 हजार रुपये, ऐसे करें अप्लाई

5) माध्यमिक शिक्षा के लिए बालिकाओं को प्रोत्साहन की राष्ट्रीय योजना

शिक्षा मंत्रालय ने साल 2008 में इस योजना को शुरू की थी। इस योजना का मकसद माध्यमिक शिक्षा में एससी/एसटी समुदायों की 14-18 उम्र की बालिकाओं की एडमिशन रेट में सुधार कराना है। इस योजना में एससी/एसटी समुदायों की वे बालिका जो आठवीं कक्षा पास हों उनके नाम पर 3,000 रुपये की एफडी जमा होती है, इसमें मिलने वाला इंट्रेस्ट एकेडमिक अकाउंट में ही जमा हो जाता है। इस खाते की अवधि 18 साल तक होती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP