Raksha Bandhan Gifts: रक्षा बंधन का त्यौहार भाई-बहन के लिए बहुत खास होता है। इस त्यौहार को खास बनाने के लिए आप अपनी बहन को कुछ ऐसा दें, जो उन्हें भविष्य में भी काम आएं। जैसे आप अपनी बहन के लिए एफडी और आरडी में निवेश कर सकते हैं। दरअसल हम आर्थिक रूप से सोचकर बहन को कुछ गिफ्ट करेंगे, तो उन्हें भविष्य में बहुत सहायता मिलेगी।
रक्षा बंधन पर बहन को क्या दें?
अगर आप अपनी बहन के लिए रक्षा बंधन पर एफडी खुलवाएंगे, तो उन्हें भविष्य में मदद मिलेगी। आपकी चाहें तो 25 या ज्यादा रकम की एफडी खुलवा सकते हैं। एफडी को कितने सालों के लिए खुलवाया है यह आपका फैसला है। अब राखी के दिन बहन को एफडी के कागज दे दें। जरूरत पढ़ने पर एफडी की रकम बहन के बहुत काम आएगी। अगर आपकी बहन छोटी हैं, तो आप उन्हें सीधा 10 साल के लिए रकम निवेश कर सकते हैं। (FD में निवेश के लिए इन टिप्स को जरूर करें फॉलो)
रक्षा बंधन पर सरकारी स्कीम में करें निवेश
सुकन्या समृद्धि और महीला बचत सम्मान पत्र, जैसी ढेर सारी स्कीम महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। इन स्कीम में निवेश करने पर अच्छा ब्याज मिलता है। अपनी बहन के आने वाले टाइम में उनके काम आने के लिए आप ऐसी किसी स्कीम में भी निवेश कर सकते हैं।
राखी पर बहन के लिए करें मेडिकल बीमा पॉलिसी में निवेश
आप बहन के लिए मेडिकल बीमा पॉलिसी भी खरीद सकते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से आजकल मेडिकल बीमा पॉलिसी होना बहुत जरूरी है। किसी भी तरह की परिस्थिती में मेडिकल बीमा पॉलिसी लोगों के बहुत काम आती हैं।
राखी पर बहन को गिफ्ट कार्ड दें
रक्षा बंधन पर आप अपनी बहन को कैश देने की बजाए गिफ्ट कार्ड भी दे सकते हैं। आप 200 से लेकर जितनी भी रकम का गिफ्ट कार्ड लेना चाहें ले सकते हैं। इससे आपकी बहन को भविष्य में जब भी खरीदारी करनी होगी, वो कार्ड को यूज कर पाएगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों