
EPF अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज बढ़ा दिया गया है। इसे मार्च 2023 में ही बढ़ाया गया था लेकिन, वित्त मंत्रालय की तरफ से मंजूरी बाकी थी। हाल ही में वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद EPFO इसे जारी करना शुरू करेगा।

EPFO ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 8.15 फीसदी ब्याज तय किया है और जल्द ही अकाउंट में यह ब्याज क्रेडिट होना शुरू हो जाएगा।
EPFO से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, अगस्त महीने में ब्याज को जमा करना शुरू किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, EPFO के करीब 7 करोड़ खाताधारकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। पिछली बार सिस्टम फेल्योर की वजह से इसका लाभ जल्दी लोगों को नहीं मिल पाया था लेकिन सरकार के अनुसार, इस साल इसमें देरी नहीं होगी। (पीएफ और पीपीएफ में क्या है फर्क और कितना फायदा होता है इनसे, जानिए)
फाइनेंस एक्सपर्ट रिया उप्रेती के अनुसार, इसके पहले मार्च में दो दिन की सीबीटी बैठक में ईपीएफओ ने 2022-23 के कर्मचारी के भविष्य निधि पर ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके बाद 2022-23 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर की बढ़ोतरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था।
वित्त वर्ष 1977-78 के बाद से, ईपीएफ पर ब्याज दर आठ प्रतिशत हुआ करता था। वहीं वित्त वर्ष 2020-21 में यह दर 8.5 प्रतिशत थी और वित्त वर्ष 21-22 के लिए यह दर 8.10 प्रतिशत थी।
इसे भी पढ़ें-इन तरीकों से ऑनलाइन चेक कर सकती हैं अपना पीएफ बैलेंस
आपको इससे बहुत अधिक लाभ होगा। मान लीजिए किसी कर्मचारी के खाते में 5 लाख रुपये की राशि जमा है, तो फिर उसे नई ब्याज दर के अनुसार, 40,750 रुपये का इंटरेस्ट मिलेगा। जो इससे पहले 40,500 रुपये बनता था, यानी 250 रुपये का फायदा है। वहीं 3 लाख रुपये जमा वाले कर्मचारी को 24,450 रुपये का ब्याज मिलेगा।
इसे भी पढ़ें-बंद पड़े पीपीएफ खाते को इस तरह करें फिर से एक्टिव
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।