herzindagi
DIY Gift ideas for married friend

Gift Ideas for Friend: दोस्त की शादी में घर पर बना कर दे सकती हैं ये खुशबूदार तोहफे, उनके पार्टनर भी हो जाएंगे खुश

अपनी दोस्त को उसकी शादी पर गिफ्ट देने के लिए अगर आप कुछ यूनिक आइटम सोच रहे हैं, तो आप उन्हें घर पर बना कर कुछ खुशबूदार तोहफे दे सकती हैं। आइए हम आपको इस आर्टिकल में टिप्स देते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-21, 20:01 IST

शादियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में, दोस्त की शादी पर जाने के लिए अक्सर लोग अच्छे तोहफे की तलाश करते हैं। कई बार तो लोग बाजार से ड्रेस खरीद कर फ्रेंड को तोहफे में देते हैं। हालांकि, कुछ लोग हमेशा अपने दोस्त को यूनिक और थोड़ा हट के गिफ्ट देना चाहते हैं। अगर आप भी दोस्त की शादी पर जा रहे हैं और उन्हें कुछ अलग तोहफे देना चाहते हैं, तो खुद से बनाकर खुशबूदार उपहार का पैकेज उन्हें दे सकते हैं। यह उपहार उन्हें बेहद पसंद आ सकता है। साथ ही, उनके पार्टनर को भी आपके दिए हुए गिफ्ट अच्छा लग सकता है। इस आर्टिकल में ऐसे 6 गिफ्ट के बारे में बताया गया है, जिसे देकर आप अपने दोस्त के जीवन में खुशियों की महक भर सकती हैं। तो चलिए बिना देर किए रोजमूर की निदेशक रिद्धिमा कंसल से  DIY उपहार के बारे में विस्तार से जानते हैं।

दोस्त की शादी पर दें अरोमाथेरेपी मोमबत्तियां

candle

लैवेंडर, वेनिला, या गुलाब जैसी सुखदायक सुगंध वाली मोम की मोमबत्तियां बनाएं। फिर, इसे सुंदर जार में एडजस्ट करके अपनी दोस्त को तोहफे में दे सकते हैं। आप चाहें तो इसके साथ एक हार्दिक नोट भी दे सकते हैं।

हर्बल पोटपौरी जार

Scented Poutpourri- Rosemoore

सुखदायक पोटपौरी बनाने के लिए सूखे फूल, जड़ी-बूटियां और सुगंधित तेल मिलाएं। इसे सजावटी जार या पाउच में पैक करें।

आवश्यक तेल मिश्रण

एक अनूठा मिश्रण बनाने के लिए चंदन, इलंग-इलंग और लेमनग्रास जैसे आवश्यक तेलों को मिलाएं। इसे एक चिकनी ड्रॉपर बोतल में उपहार में दें।

पिलो मिस्ट स्प्रे

Car and Travel Spray- Rosemoore

लैवेंडर और कैमोमाइल आवश्यक तेलों के साथ एक स्प्रे बनाकर उन्हें दे सकते हैं, जिसे वे अपने आरामदायक तकिये पर लगा कर सो सकती हैं। इसकी खुशबू से रात की नींद अच्छी आ सकती है और मन भी शांत-शांत महसूस कर सकता है।

इसे भी पढ़ें- दोस्तों को तोहफे में दिए जा सकती हैं ये चीजें, कम बजट में मिलेगा बेस्ट गिफ्ट

DIY रीड डिफ्यूजर सेट

Aroma diffusers- Rosemoore

एक स्टाइलिश बोतल में आवश्यक तेलों और एक वाहक तेल के साथ एक रीड डिफ्यूजर बनाएं। पूरे सेट के लिए इसमें रीड की छड़ें शामिल करें। यह तोहफा बनकर तैयार है। इसे आप अपने दोस्त की शादी पर उपहार के रूप में दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- ऑफिस दोस्त को गिफ्ट करें ये इलेक्ट्रॉनिक आइटम, 1000 से भी कम आएगा खर्च

मोम पाउच

Scent Sack- Rosemoore

आवश्यक तेलों और दबाए गए फूलों से युक्त सजावटी मोम के पाउच बनाएं। ये कोठरियों या दराजों के लिए बहुत अच्छे हैं।इस तरह DIY सुगंध उपहार विचारशील, रचनात्मक हैं और निश्चित रूप से आपके मित्र और उनके नए साथी पर स्थायी प्रभाव छोड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें- शादी के बाद पहली बार पत्नी का बर्थडे करने वाले हैं सेलिब्रेट, तो 1500 के बजट में गिफ्ट करें ये 3 चीजें


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।