herzindagi
gifting ideas happy friendship day

Best Gifts For Friends: फ्रेंडशिप डे के मौके पर दोस्तों को तोहफे में दिए जा सकती हैं ये चीजें, कम बजट में मिलेगा बेस्ट गिफ्ट

Happy Friendship Day 2024: दोस्तों को तोहफे में देने के लिए आप सबसे पहले एक बजट तय करें। इसके बाद ही कोई गिफ्ट पसंद करें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-31, 13:12 IST

तोहफा लेना हमें बहुत पसंद होता है। वहीं कुछ मौके ऐसे भी होते हैं, जहां हमें अपने करीबी जनों को खुश रखने के लिए तोहफे देने पड़ते हैं। हालांकि इसके लिए हम अक्सर किसी ओकेजन का इंतजार करते हैं। ऐसे में फ्रेंडशिप डे आने वाला है।

फ्रेंडशिप डे के मौके पर हम अपने करीबी दोस्तों को कम से कम बजट में बढ़िया और काम आने वाली चीजें दे सकते हैं। तो आइये जानते हैं कौन से हैं वो गिफ्ट्स जिनके जरिये अपनों को किया जा सकता है खुश- 

स्किन केयर किट करें गिफ्ट 

Sereko

त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आप अपनी दोस्त को SEREKO ब्रांड की स्किन केयर किट या इनकी हालही में लॉन्च हुई स्ट्रेस कम करने वाले मसाजर और सनस्क्रीन खरीद सकते हैं। इसमें आपको अन्य कई प्रोडक्ट्स भी देखने को मिल जाएंगे।

मेकअप प्रोडक्ट्स आएंगे काम 

tinge  in  stick makeup

बदलते दौर में मेकअप के नए प्रोडक्ट्स आए दिन मार्केट में नजर आ जाते हैं। हालही में लॉन्च हुई Tinge कास्मेटिक की 3 इन 1 फाउंडेशन, कंसीलर, कंटूर स्टिक आपकी दोस्त के काम में आ सकती है। आप चाहे तो Tinge ब्रांड की कस्टमाइज लिपस्टिक भी तोहफे में दे सकते हैं।

ग्रूमिंग किट करें कस्टमाइज

grooming kit

आप चाहे तो अपनी पसंद की ग्रूमिंग किट भी तोहफे में सहेली को दे सकती हैं। इसमें आपको काफी तरह के प्रोडक्ट्स काम में आने वाले देखने को मिलेंगे। इसके लिए आप KAI India ब्रांड को चुन सकते हैं।

स्पेशल दोस्त को ये दें तोहफा

white dress

किसी बहुत करीबी को तोहफा देने का सोच रही हैं तो इस तरह की कोई ड्रेस या हैण्ड बैग तोहफे के रूप में दे सकती हैं। इसके अलावा आप एक्सेसरीज जैसे ब्रेसलेट या अन्य ज्वेलरी भी गिफ्ट कर सकती हैं। इसके लिए आप Miraggio Irene Shoulder Bag, White Layered Dress from Mish Designs जैसे ब्रांड्स में कम बजट में चीजें खरीद सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

 

अगर आपको गिफ्ट आइटम्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।