स्कूल-कॉलेज खत्म होने के बाद, जरूरी नहीं है कि पुराने दोस्त आपके साथ सेम ऑफिस में भी हो। समय के साथ दोस्त दूर हो जाते हैं और आपके नए दोस्त बन जाते हैं। आप जहां काम करने जाते हैं, वहां आपके नए दोस्त बनते हैं, क्योंकि आप उनके साथ अपना पूरा दिन बिताते हैं। इसलिए इस फ्रेंडशिप डे को अपने दोस्त के साथ तोहफा देकर सेलिब्रेट कर सकते हैं। आपके द्वारा दिया गया गिफ्ट देखकर आपका दोस्त बेहद खुश हो जाएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे गिफ्ट आइडिया बताएंगे, जो आपके बजट में भी फिट हो। आपको ऑनलाइन कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स हैं, 1000 रुपये से कम में मिल जाएंगे।
1. डेस्क लैंप
ऑफिस दोस्त को आपका ये गिफ्ट पसंद आएगा। डेस्क लैंप एक ऐसा गिफ्ट है, जिसका प्रयोग हर दिन आपका दोस्त कर सकता है। LED डेस्क लैंप खासतौर पर हमेशा ऑफिस जाने वाले लोगों को काम आते हैं। आपको ऑनलाइन कई LED लैंप्स में स्टाइलिश डिजाइन और कई रंगों के ऑप्शन भी मिल जाएंगे। यह आपके कमरे के लुक को भी अच्छा बनाएंगे। यह आपको 1000 के अंदर आसानी से मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें- मम्मी नहीं दे रही है गिफ्ट खरीदने के लिए पैसे, तो Friendship Day पर खुद तैयार करें दोस्त के लिए तोहफे
2. पोर्टेबल चार्जर या पावर बैंक
अगर आपके दोस्त फोन की खराब बैटरी की वजह से परेशान है, क्योंकि बार-बार उसका फोन डिसचार्ज हो जाता है, तो आप उसे पावर बैंक गिफ्ट कर सकते हैं। एक पावर बैंक हर किसी के लिए बेस्ट गिफ्ट हो सकता है। 1000 के अंदर आपको अच्छी कंपनी के पावर बैंक मिल जाएंगे।
3. ब्लूटूथ इयरफोन
आजकल हर कोई नेक ब्लूटूथ ईयरफोन का इस्तेमाल करता है। अगर आपका दोस्त हमेशा खराब ईयरफोनको लेकर परेशान रहता है, तो आपको यह पसंद आएगा। अक्सर कॉल्स पर रहने वाले और म्यूजिक सुनना पसंद करने वाले लोगों को यह गिफ्ट पसंद आएगा।
4. मिनी USB फैन
गर्मी और उमस की वजह से आपको दोस्त परेशान रहता है, तो आप मिनी USB फैन भी गिफ्ट कर सकते हैं। ये छोटे फैन USB पोर्ट से चल सकते हैं और आसानी से डेस्क पर रखे जा सकते हैं। आपको मात्र 1000 में अच्छी क्वालिटी वाले मिनी USB फैन मिल जाएंगे। ये गिफ्ट आइडिया आपके काम आएंगे।
5. प्रीमियम हेयर रिमूवल रेजर
अगर फ्रेंडशिप डे पर दोस्त को कुछ ऐसा देना चाहते हैं, तो जो उसके हर दिन काम आ सके, तो आप उन्हें रेजर गिफ्ट कर सकते हैं। ऑनलाइन आपको कई तरह के रेजर मिल जाएंगे। अगर आप समझ नहीं पा रहे हैं, तो ब्रौन S9 720 (Braun S9 720) कंपनी का रेजर महिलाओं को पसंद आएगा। इस रेजर का प्रयोग करने से आपकी रूखी त्वचा की समस्या भी कम हो जाएगी। क्योंकि यह आपके शरीर पर आए अनचाहे बालों को एकदम सतह से क्लीन करता है।
इसका प्रयोग आप अंडरआर्म से लेकर शरीर के अन्य हिस्सों के Hair Removal के लिए कर सकते हैं। यह वॉटर प्रूफ है, इसलिए नहाते समय इसका प्रयोग करने में आपको पेरशानी नहीं होगी। इसमें स्मार्टलाइट सुविधा भी है, जो बालों को क्लीनिंग करते हुए आपके काम आएगी। स्मार्टलाइट सुविधा यह सुनिश्चित करती है कि आपके कोई बाल नहीं छूटेंगे, यहां तक कि वे भी जिन्हें आमतौर पर पहचानना मुश्किल होता है।
6. डिजिटल थर्मामीटर
अगर आपका दोस्त बार-बार बीमार होता है या ऑफिस से बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी लेता है, तो आप उसे डिजिटल थर्मामीटर गिफ्ट करें। उसे ऐसा गिफ्ट देखकर हंसी तो जरूर आएगी, लेकिन उसे ये पसंद भी आएगा। डिजिटल थर्मामीटर आपको आसानी से 1000 के अंदर मिल जाएगा।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों