हमारे देश में न जाने कितनी प्रथाएं सदियों से चली आ रही हैं। कई ऐसी बातें प्रचलित हैं जिनके बारे में आपने सुना होगा और कई बार सोचा भी होगा कि आखिर ऐसा क्यों है कारण हो सकते हैं। कई बातें जिनका जिक्र शास्त्रों में भी किया गया है लोग उसमें कई बार बिना कारण जाने कि अमल करते हैं और यह सिर्फ एक प्रश्न चिह्न बनकर रह जाता है कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है। जैसे कई लोगों ने घर के बड़े लोगों को ऐसा कहते हुए सुना होगा कि रात के समय नाखून नहीं काटने चाहिए, भोजन से पहले भोजन मंत्र जरूर पढ़ना चाहिए, सूर्यास्त के समय झाड़ू लगाने से लक्ष्मी घर से बाहर चली जाती है और रात के समय बाल कटवाना अशुभ होता है।
ऐसे न जाने कितने सवालों के इर्द गिर्द हमारा दिमाग घूमता रहता है और हम इन बातों पर आंखें मूंदे यकीन करते जाते हैं। ऐसा ही एक सवाल कि शास्त्रों के अनुसार रात के समय बाल कटवाना ठीक है या नहीं, इस बात का जवाब जानने के लिए हमने Life Coach और Astrologer, Sheetal Shaparia से बात की। उन्होंने हमें इससे जुड़ी कुछ बातें बताईं वो आपको भी जान लेनी चाहिए।
विशेष रूप से हिंदू धर्म में, सूर्योदय और सूर्यास्त को बहुत महत्व दिया जाता है और किसी भी गतिविधि के लिए दिन का समय अनुकूल माना जाता है। सूर्यास्त के बाद बाल या नाखून न काटने जैसी चीजें एक पुरानी मान्यता रही हैं जिसका पालन अभी भी कई लोग करते हैं। शीतल जी बताती हैं कि रात के समय बाल न कटवाना केवल एक व्यावहारिक कारण हो सकता है। दरअसल पुराने जमाने में हमारे पास रात में चमक पर्याप्त रोशनी प्रदान करने के लिए ट्यूबलाइट या बल्ब नहीं होते थे। इसलिए, कटे हुए बालों को अंधेरे में साफ करना मुश्किल हो जाता था और गलत तरीके से बाल काटने का डर भी रहता था। कई बार अंधेरे में कैंची या अस्तुरा लगने का डर भी होता था। इसलिए ये प्रथा चलने लगी कि रात में बाल कटवाना शुभ नहीं होता है। लोग अंधविश्वास में ज्यादा यकीन करते थे इसलिए ये प्रथा एक अनिवार्य कारण बन गई और लोगों ने इसे शास्त्रों के अनुसार अशुभ मान लिया।
इसे जरूर पढ़ें:रात में नाखून काटना शुभ या अशुभ? क्या कहता है शास्त्र ?
कहा जाता है कि कम रोशनी में बाल कटवाने से कई बार बाल उड़कर खाने में चले जाते थे और यदि कोई गलती से ये खाना खा लेता तो उसे स्वास्थ्य के लिए हानि हो सकती थी। इसके अलावा रात में बालों से कई बैक्टीरिया फैलने का खतरा भी बढ़ जाता था। कटे हुए बालों से कमरे में गंदगी फैल सकती थी और ऐसा माना जाता है कि हमारे बालों में बहुत सारे बैक्टीरिया मौजूद होते हैं और जब ये कटे हुए बालों के रूप में आते हैं तो वे कीटाणुओं को फैला सकते हैं। यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। इन्हीं कारणों से रात के समय बाल काटने को अच्छा नहीं माना जाता है।
यह विडियो भी देखें
शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त के बाद हमें कई काम करने से बचना चाहिए क्योंकि उस समय हम देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं और भारतीय पौराणिक कथाओं के अनुसार वह रात में हमारे घर में प्रवेश करती हैं और निवास करती हैं। धार्मिक मान्यताएं कहती हैं कि शाम के समय समस्त देवी-देवता घर में प्रवेश करते हैं। इसलिए उस समय बाल काटना उनका अनादर करने जैसा है। शास्त्रों में इस बात का जिक्र किया गया है कि रात के समय बाल कटवाने से घर से लक्ष्मी दूर होने लगती है और घर में कलह होने के साथ आर्थिक हानि होती है। ऐसी किसी भी हानि से बचने के लिए हमें रात के समय बाल कटवाने से बचना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: खाने में बाल निकल आए तो उसे खाना ठीक है या नहीं ? क्या कहता है शास्त्र ?
वैसे शास्त्रों की न भी मानें तब भी आपको रात के समय बाल कटवाने से बचना चाहिए क्यंकि कई बार लोग रात में बाल कटवाने के बाद ठीक से नहाते नहीं हैं जिससे बाल उड़कर पूरे घर और आपके खाने में प्रवेश करके किसी बड़ी समस्या का कारण भी बन सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।